मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का संबोधन
. मैं राज्यपाल महोदय द्वारा दिए गए भाषण का आभारी हूं। इस अवसर पर मैं पक्ष और विपक्ष दोनों को मैं धन्यवाद देता हूं। महोदय प्रदेश की छठे विधान सभा में 50 नए सदस्यों और 15 महिला सदस्यों का चुनकर आना गौरव का विषय है। पिछली दिनों ऐसा माहौल बनाया गया था कि मानो आप सत्ता में आने के लिए कुछ भी वादे कर लेंगे। हमने पहली ही कैबिनेट में 18 लाख आवास देने की घोषणा कर दी है
. अगर इस आवास योजना को राजनीति का अखाड़ा न बनाया गया होता तो आज 18 लाख परिवारों में सर पर छत होती इसलिए क्योंकि उसमे प्रधानमंत्री नाम जुड़ा था इसलिए इस योजना का लाभ लोगों को नहीं मिल पाया। जिन लोगों की पहली किस्त मिल गई थी उन लोगों का भरोसा तोड़ने का काम आपने किया