- डोंगरगढ़ एवं छुरिया विकासखंड में केन्द्र शासन की योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लिए होंगे विविध आयोजन
राजनांदगांव, दिसम्बर 2023। भारत सरकार की योजनाओं से नागरिकों को जागरूक करने एवं शासन की योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा की मोबाईल वैन जिले के विभिन्न ग्रामों में पहुंच रही है। विकसित भारत संकल्प यात्रा की मोबाईल वैन 22 दिसम्बर 2023 से 25 जनवरी 2024 तक डोंगरगढ़ विकासखंड एवं 22 दिसम्बर 2023 से 20 जनवरी 2024 तक छुरिया विकासखंड के विभिन्न ग्रामोंं में पहुंचेगी। मोबाईल वैन का स्वागत समिति द्वारा स्वागत किया जा रहा है। वैन के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संदेश का वाचन किया जा रहा है। विकसित भारत के निर्माण के लिए सभी शपथ ले रहे हैं। चलचित्र के माध्यम से विकसित भारत के उद्देश्य की जानकारी दी जा रही है। केन्द्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थी ‘मेरी कहानी मेरी जुबानीÓ पहल के तहत अपने अनुभव साझा कर रहे हैं। धरती कहे पुकार के कार्यक्रम के तहत जैविक खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है। कार्यक्रम में क्विज प्रतियोगिता एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है और विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जा रहा है। विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर जनसामान्य को योजनाओं की जानकारी दी जा रही है।
डोंगरगढ़ विकासखंड अंतर्गत विकसित भारत संकल्प यात्रा की मोबाईल वैन 22 दिसम्बर को बिल्हरी व सेम्हरा, 23 दिसम्बर को खुर्सीपार व पुरैना, 24 दिसम्बर को मोहारा व सहसपुर, 25 दिसम्बर को बिजनापुर व सिवनीकला, 26 दिसम्बर कसारी व रूवातला, 27 दिसम्बर को कोलिहापुरी व सलटिकरी, 28 दिसम्बर को पेन्ड्री व खैरा, 29 दिसम्बर को देवकट्टा व रिवागहन, 30 दिसम्बर को ढारा व सलोनी, 31 दिसम्बर को चैतुखपरी व मुढिय़ा, 1 जनवरी को ठाकुरटोला को व पलान्दुर, 2 जनवरी को शिवपुरी व कन्हारगांव, 3 जनवरी को धुसेरा व जटकन्हार, 4 जनवरी को घोटिया व तोतलभर्री, 5 जनवरी को गाजमर्रा व कल्याणपुर, 6 जनवरी को चिद्दो व चौथना, 7 जनवरी को ठाकुरटोला से व भोथली, 8 जनवरी को अछोली व कलकसा, 9 जनवरी को बिच्छीटोला व सेंदरी, 10 जनवरी को मक्काटोला व रामाटोला, 11 जनवरी को लालबहादुर नगर व मुंगलानी, 12 जनवरी को खूबाटोला व झिंझारी, 13 जनवरी को झण्डातालाब व मोतीपुर, 14 जनवरी को नारायणपुर व रामपुर, 15 जनवरी को मडिय़ान व कोटनापानी, 16 जनवरी को अण्डी व बरनाराकला, 17 जनवरी को बछेराभांठा व करवारी, 18 जनवरी को हरनसिंघी व नागतराई, 19 जनवरी को भैसरा व बेलगांव, 20 जनवरी को कुसमी व माड़ीतराई, 21 जनवरी को कातलवाही व मुसराकला, 22 जनवरी को आलीवारा व भानपुरी, 23 जनवरी को कुरूभांठ व राका, 24 जनवरी को मुरमुंदा व खलारी एवं 25 जनवरी को अमलीडीह व डुंडेरा विकसित भारत संकल्प यात्रा की मोबाईल वैन पहुंचेगी।
छुरिया विकासखंड अंतर्गत विकसित भारत संकल्प यात्रा की मोबाईल वैन 22 दिसम्बर को महाराजपुर व रामपुर, 23 दिसम्बर को शिकारीटोला व झिथराटोला, 24 दिसम्बर को कल्लूटोला व मगरधोखरा, 25 दिसम्बर को जरहामहका व पुर्रामटोला, 26 दिसम्बर को शिकारीमहका व बोईरडीह, 27 दिसम्बर को घोघरे व हालेकोसा, 28 दिसम्बर को भंडारपुर व लालूटोला, 29 दिसम्बर को पिनकापार व नागरकोहरा, 30 दिसम्बर को रंगीटोला व पाटेकोहरा, 31 दिसम्बर को रानीतालाब व सड़क चिरचारी, 1 जनवरी को घोरतलाव व पेण्ड्रीडीह, 2 जनवरी को तेलिनबांधा व भर्रीटोला ब, 3 जनवरी को गोपालपुर व खोभा, 4 जनवरी को जैतगंडरा व पंडरापानी, 5 जनवरी को जोब व मरकाकसा, 6 जनवरी को भर्रीटोला अ व केशोटोला, 7 जनवरी को बम्हनी चारभाठा व नादियाखुर्द, 8 जनवरी को झाड़ीखेरी व बेन्दाड़ी, 9 जनवरी को आमगांव छु व गेरूघाट, 10 जनवरी को भकुर्रा व दामाबंजारी, 11 जनवरी को कल्लूबंजारी व टीपानगढ़, 12 जनवरी को घोटिया व कुहीकला, 13 जनवरी को आलीवारा व जयसिंगटोला, 14 जनवरी को मेटेपार व फाफामार, 15 जनवरी को बूचाटोला व मासूल, 16 जनवरी को मातेखेड़ा व गैन्दाटोला, 17 जनवरी को कोलिहालमती व सीताकसा गै., 18 जनवरी को साल्हेटोला व धर्मूटोला, 19 जनवरी को बैरागीभेड़ी व घुपसाल छु, 20 जनवरी को लाममेटा को अमलीडीह डुंडेरा विकसित भारत संकल्प यात्रा की मोबाईल वैन पहुंचेगी।