विशेष पिछड़ी जनजाति के हितग्राहियों को केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं से शत-प्रतिशत जोडऩे की हो रही पहल
मेडिकल कैंप लगाकर की गई स्वास्थ्य जांच
23 से 26 दिसम्बर तक धरमजयगढ़, लैलूंगा, घरघोड़ा और तमनार ब्लॉक के बिरहोर बाहुल्य गांवों में लगेंगे शिविर
योजना से विशेष पिछड़ी जनजाति समूहों के सर्वांगीण विकास और उनकी बसाहटों को अधोसंरचनात्मक रूप से सुदृढ़ करने का है लक्ष्य
रायगढ़, 23 दिसम्बर2023/ प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान (पीएम जनमन) योजना के अंतर्गत जिले में निवासरत विशेष पिछड़ी जनजाति बिरहोर परिवारों को शासकीय योजनाओं से शत-प्रतिशत जोडऩे और उन्हें मूलभूत सुविधाओं का लाभ प्रदान करने के उद्देश्य से जिले बिरहोर बाहुल्य गांवों में विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने निर्देशन और सीईओ जिला पंचायत व कार्यक्रम के नोडल श्री जितेन्दर यादव के मार्गदर्शन में 23 से 26 दिसंबर तक जिले धरमजयगढ़, लैलूंगा, घरघोड़ा और तमनार विकासखंड के बिरहोर बाहुल्य गांवों में इन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। पहले दिन 23 दिसंबर को धरमजयगढ़ ब्लॉक के बिरहोर बाहुल्य गांवों चिखलापानी, खलबोरा, बरपानी, बसंतपुर व रायमेर में शिविर लगाया गया। जिसमें विभागीय अधिकारियों ने शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। इस मौके पर पात्र हितग्राहियों को योजना से लाभान्वित करने आवेदन लिए गए। इस दौरान गांवों में स्वास्थ्य विभाग और राजस्व विभाग ने कैंप भी लगाया। इस अवसर पर उपायुक्त आदिवासी विकास श्री बी.के.राजपूत, एसडीएम धरमजयगढ़ श्री डिगेश पटेल सहित अन्य विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।
पीएम जनमन योजना का मुख्य उद्देश्य विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूहों की सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति में सुधार के साथ ही उनका सर्वांगीण विकास कर उन्हें राष्ट्र की मुख्य धारा में शामिल करना है। उल्लेखनीय है कि विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों बैगा, बिरहोर, अबुझमाडिय़ा, कमार एवं पहाड़ी कोरवा के सर्वांगीण विकास को दृष्टिगत रखते हुए 15 नवंबर 2023 को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान (पीएम जनमन) योजना प्रारंभ की गई है।
इन योजनाओं से लाभान्वित होंगे हितग्राही
आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, एफआर, पट्टा, वोटर आईडी, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, केसीसी, पीएम जनधन, पीएम उज्जवला, पीएम किसान सम्मान निधि, पीएम जीवन ज्योति बीमा, पीएम सुरक्षा बीमा, पीएम विश्वकर्मा योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, पीएम मातृवंदना योजना, पीएम सुरक्षित मातृ अभियान, पीएम नेशनल डायलीसिस प्रोग्राम, सिकल सेल मिशन, नेशनल टीबी मुक्ति प्रोग्राम, पक्का मकान व कौशल विकास हेतु शत-प्रतिशत हितग्राहियों का चिन्हांकन, पंजीयन कर योजना से लाभान्वित करना है।
मेडिकल कैंप लगाकर की गई स्वास्थ्य जांच
इस दौरान शिविर आयोजन वाले गांवों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेडिकल कैंप लगाकर शिविर में आए लोगों के आयुष्मान कार्ड निर्माण के साथ नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच की गई। जहां टीबी, गैर संचारी रोग, सिकल सेल की स्क्रीनिंग की गई। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं की जांच कर दवाईयां दी गईं।
26 दिसंबर तक लगेंगे शिविर, ये है शेड्यूल
पीएम जनमन योजना के अंतर्गत 24 दिसम्बर को विकासखण्ड धरमजयगढ़ के ग्राम-कीदा, सकरलिया, बलपेदा, खर्रा एवं खम्हार में शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह 25 दिसम्बर को विकासखण्ड तमनार के कचकोबा, कोड़केल एवं हिंझर, घरघोड़ा के कोटरीमाल, लैलूंगा विकासखण्ड के ग्राम-पोटेबिरनी, बरडीह, जमुना, कुर्रा एवं झगरपुर में शिविर आयोजित किए जायेंगे। 26 दिसम्बर को धरमजयगढ़ विकासखण्ड के ग्राम-जमरगा, तेजपुर, नकना, रूंवाफुल, जमरगी डी एवं ओंगना में शिविर का आयोजन होगा।