छत्तीसगढ़

राष्ट्रीय स्तर के अबेकस प्रतियोगिता के लिए जिले के 8 विद्यार्थियों का हुआ चयन

बीजापुर 26 दिसंबर 2023- राज्य स्तरीय अबेकस प्रतियोगिता 2023 का आयोजन 24 दिसंबर 2023 को बस्तर हाईस्कूल, जगदलपुर में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक किया गया था, इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पूरे छत्तीसगढ़ से कुल 7233 बच्चों ने क्वालीफ़ाई राउंड की परीक्षा दी थी, जिससे 427 बच्चों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ। इन 427 प्रतिभागियों ने अपनी उच्चतम क्षमता और ज्ञान का प्रदर्शन करके हुए इस अद्वितीय मुकाबले में उत्कृष्टता प्राप्त की। जिन्होंने अलग-अलग स्तरों के लिए 100 प्रश्नों को 15 मिनट की समय सीमा में हल करने का प्रयास किया।
प्रतियोगिता में मुख्यतः बीजापुर जिले के छात्रों ने राष्ट्रीय अबेकस प्रतियोगिता 2024 के लिए अपनी स्थान पक्की कर ली है। जिसमें अंका कड़ती पोटाकेबिन बासागुड़ा, रोशन वेंजाम पोटाकेबिन माटवाड़ा, कीर्ति पसपुल  KGBV  बीजापुर, सम्मी धुर्वा कन्या पोटाकेबिन तिम्मापुर, सैचुराम कोसम पोटाकेबिन माटवाड़ा, राजेश सेमला ,पोटाकेबिन बासागुड़ा, आंचल पुनेम  KGBV  नैमेड, ज्योति पसपुल  KGBV नैमेड सभी विजेता खिलाड़ियों को कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री बलिराम बघेल ने उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए निरंतर प्रगति करने के प्रेरित किया।

बीजापुर स्थित आडिटोरियम में मनाया गया वीर बाल दिवस का कार्यक्रम

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संदेश का हुआ प्रसारणकार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने वाले बच्चों को किया गया सम्मानित
बीजापुर 26 दिसंबर 2023- भारत सरकार के निर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा “वीर बाल दिवस” कार्यक्रम का गरिमामयी आयोजन बीजापुर स्थित आडिटोरियम में किया गया। जिस

में जिले में संचालित बाल देख-रेख संस्थाओं के बच्चों द्वारा बहादुरी के विषय पर विविध गतिविधियां चित्रकला, पठन, गायन, कविता, निबंध इत्यादि प्रतियोगिता भी आयोजित किया गया। इस दौरान बच्चों के द्वारा भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का संदेश भी श्रवण किया गया। जिसमें प्रधानमंत्री द्वारा बताया गया कि भारत के साहिबजादो को आज पूरी दुनिया याद कर रहा है, पूरी दुनिया में इसका कार्यक्रम हो रहा है। हमें निराशा को पल भर के लिए भी हावी नहीं होने दिया जाना है। हर आयु के लोगो ने भारत के लिए बलिदान दिया जब तक हम अपनी विरासत को सम्मान नहीं देगे, दुनिया भी नहीं देगा। आज के भारत के लिए सारे भारत का बलिदान राष्ट्र के लिए प्रेरणा है। आज पूरी दुनिया भारत भूमि को अवसरों की भूमि के रूप में देख रहा है। जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य श्रीमती बी पुष्पाराव, वरिष्ठ नागरिक श्री श्रीनिवास मुदलियार सहित जिला शिक्षा अधिकारी श्री बलीराम बघेल, डिप्टी कलेक्टर श्री दिलीप उईके ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण कर शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि मीडिया प्रतिनिधि सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

जनपद पंचायत बीजापुर में मनाया गया सुशासन दिवस बीजापुर 26 दिसंबर 2023- जनपद पंचायत बीजापुर में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनके जयंती पर स्मरण कर सुशासन दिवस मनाया गया। इस दौरान भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी के छायाचित्र में माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया गया। तत्पश्चात संकल्प लेकर सुशासन दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सीईओ जनपद पंचायत श्री गीत कुमार सिन्हा सहित जनपद कार्यालय के समस्त अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।

दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र के दिव्यांग बच्चों ने पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता में दिखाया अपना दम
03 स्वर्ण, 02 सिल्वर एवं 04 कांस्य सहित कुल 09 पदक प्राप्त कर बेहतर प्रदर्शन किया
कलेक्टर श्री कटारा ने वीर बाल दिवस के अवसर पर दिव्यांग बच्चों का उत्साहवर्धन कर हौंसला बढ़ाया
बीजापुर 26 दिसंबर 2023- 14 वीं छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन 22 से 24 दिसंबर तक रायपुर में आयोजित हुआ जिसमें दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र (समर्थ) बीजापुर के दिव्यांग बच्चों ने अपना बेहतर प्रदर्शन कर कुल 09 पदक अपने नाम किए जिसमें 03 स्वर्ण पदक, 02 रजत एवं 04 कांस्य पदक प्राप्त हुआ। दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र के विद्यार्थी ईश्वर पोड़ियाम ने 01 स्वर्ण एवं 01 कांस्य पदक प्राप्त किया। इसी तरह मनीराम हपका ने 01 स्वर्ण, 01 कांस्य, संतोष तेलम ने 02 रजत, दीपक कुमार ने 02 कांस्य, सीमोन ने 01 स्वर्ण पदक प्राप्त किया। इस तरह कुल 09 पदक हासिल किए वहीं मिथुन और मोहन को प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ। राज्य स्तरीय पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता में राज्य भर के कुल 213 दिव्यांग विद्यार्थी ने भाग लिए थे। जिसमें विविध खेल 100 मीटर दौड़, तवां फेक, गोला एवं भाला फेक इत्यादि को शामिल किया गया था। बच्चों को खेल में शामिल कराने उनके सकुशल आने-जाने एवं देखरेख हेतु कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा द्वारा उप संचालक समाज कल्याण श्री कमलेश कुमार पटेल, सुरेश सोनी, बी. बसमैया (केयर टेकर) संदीप कुमार गुप्ता (कोच) को जिम्मेदारी दी गई थी।
जीत की हार्दिक बधाई देते हुए कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने बीर बाल दिवस के अवसर पर दिव्यांग बच्चों को सम्मानित कर हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और दिव्यांग पुनर्वास के कोच सहित बच्चों के देखरेख करने वाले सभी कर्मचारियों-शिक्षकों को शुभकामनाएं दी एवं विजेता खिलाड़ियों के साथ गु्रप फोटोग्राफी कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *