छत्तीसगढ़

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आंकाक्षी जिला और आकांक्षी ब्लॉक के लोगों से किया संवाद

मुख्य सचिवों के तीसरे राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन अम्बिकापुर 28 दिसम्बर 2023/ भारत सरकार के नीति आयोग द्वारा आयोजित मुख्य सचिवों के तीसरे राष्ट्रीय सम्मेलन में उपस्थित प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आंकाक्षी जिला और आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम में जुड़े।
इस दौरान देश के 329 आकांक्षी जिले और 500 आकांक्षी ब्लॉक में स्वास्थ्य, पोषण, वित्तीय समावेशन और बुनियादी ढांचे सहित क्षेत्रों में प्रगति के क्रियान्वयन हेतु वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लोगों से बात भी की। इस दौरान  प्रधानमंत्री श्री मोदी ने  500 आकांक्षी ब्लॉको को प्रेरणात्मक बनाने के लिए कम समय सीमा के लक्ष्य निर्मित करने टीमवर्क और नवाचार पर कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
बता दें एस्पिरेशनल ब्लॉक प्रोग्राम यानी  आकांक्षी  विकासखंड कार्यक्रम का उद्देश्य विभिन्न विकास मानकों पर ब्लॉकों के प्रदर्शन में सुधार करना है। एस्पिरेशनल ब्लॉक प्रोग्राम, एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम की तर्ज पर शुरू किया गया है। एस्पिरेशनल ब्लॉक प्रोग्राम  के तहत सरगुजा के लखनपुर ब्लॉक का चयन किया गया है। इस दौरान चयनित आकांक्षी विकासखंडों के जिला कलेक्टर, सम्बन्धित अधिकारी तथा जनसामान्य शामिल हुए। जिला कलेक्टरेट स्थित एनआईसी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नगर निगम आयुक्त श्री अभिषेक कुमार सहित जिला एवं खंड स्तरीय अधिकारी शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *