योजनाओं का लाभ लेने लोगों में दिखा उत्साह
मुंगेली, दिसंबर 2023// केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने एवं इन योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों से संवाद करने के उद्देश्य से ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज संकल्प यात्रा अंतर्गत मुंगेली विकासखण्ड के ग्राम कोदवाबानी तथा प्रतापपुर तथा लोरमी विकासखण्ड के ग्राम बघनीभांवर एवं चेचानडीह में शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान योजनाओं का लाभ लेने लोगों में उत्साह दिखा।
शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर आमजनों को शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना, किसान सम्मान निधि योजना आदि योजनाओं की जानकारी दी गई तथा विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने फार्म भराए गए एवं पंजीयन भी किया गया। इस दौरान हितग्राहियों ने अपने अनुभव भी साझा किए। हितग्राही श्रीमती माधुरी जायसवाल और श्रीमती मोतिम साहू ने बताया कि उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेण्डर मिलने से लकड़ी के धुएं से मुक्ति मिली है।
ड्रोन द्वारा नैनो यूरिया का किया गया छिड़काव
‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ के दौरान पी. एम. प्रणाम योजना अंतर्गत ग्राम कोदवाबानी में कृषक श्री बैशाखू के 1.50 एकड़, चारभाठा के कृषक श्री धनसिंह के 1.40 एकड़ तथा गीधा के कृषक श्री अखिल मिश्रा के 2.50 एकड़ रकबे में गेहूं फसल में नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड द्वारा ड्रोन के जरिए नैनो यूरिया का छिड़काव किया गया। कृषि विभाग के उप संचालक ने बताया कि ड्रोन द्वारा नैनो यूरिया छिड़काव काफी उपयोगी है। ड्रोन से कीटनाशक, डी.ए.पी. एवं अन्य उर्वरकों का भी छिड़काव आसानी से किया जा सकता है। ड्रोन के उपयोग से किसानों के खर्च में बचत होगी। उन्होंने बताया कि कृषि कार्य में नवीन तकनीक के उपयोग करने के लिए शासन द्वारा किसानों को प्रोत्साहित भी किया जाता है।