कवर्धा, दिसम्बर 2023। डीजीएफटी नागपुर द्वारा जिले में निर्यात को बढ़ावा देने के लिए बुधवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अतिरिक्त कलेक्टर श्री इंद्रजीत बर्मन तथा जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र महाप्रबंधक श्री देवलाल पुसाम, सहायक संचालक, एमएमएमई श्री किशोर इरपाते, मुख्य प्रबंधक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र श्री सनत कुमार महाराणा, जोनल आफिस भिलाई तथा इंडिया पोस्ट के अधिकारी, डीजीएफटी नागपुर के अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
एक दिवसीय कार्यशाला में जिले के विभिन्न व्यापारी, उद्योग स्वामी तथा स्वयं सहायता समुह के महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया तथा निर्यात संबंधी अपना अनुभव साझा किया। डीजीएफटी के टीम द्वारा निर्यात कैसे करे, फायनेंस का भाग, आईईसी का पंजीकरण तथा डीजीएफटी के स्कीम का लाभ लेने के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की। साथ ही जिले को एक्सपोर्ट हब बनाने के लिए आवश्यक सुझाव एवं जानकारी प्रदान किया गया। डीजीएफटी के अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि निर्यात को प्रोत्साहित करने हेतु छत्तीसगढ़ के छः जिले में कार्यशाला का आयोजन किया जा चुका है तथा आगामी दिनों में शेष 27 जिलों में भी कार्यशाला आयोजन करने की जानकारी प्रदान की गई।