- कलेक्टर ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टाल का किया अवलोकन
- कलेक्टर ने डोंगरगढ़ विकासखण्ड के ग्राम रीवागहन में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में हुए शामिल
- स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल में डॉक्टरों द्वारा ग्रामीणों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर दी गई दवाईयां
राजनांदगांव, दिसम्बर 2023। कलेक्टर श्री डोमन सिंह आज जिले के डोंगरगढ़ विकासखण्ड के ग्राम रीवागहन में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में शामिल हुए। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा केन्द्र शासन की योजनाओं को प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाने के उद्देश्य से चलाई जा रही है, ताकि योजनाओं का लाभ लक्षित हितग्राहियों तक समयबद्ध तरीके मिल सके। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि ग्रामवासी केन्द्र शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लें। आप सभी को शासन की योजनाओं के प्रति जागरूकता होनी चाहिए। विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से केन्द्र शासन की योजनाओं को हर व्यक्ति तक पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के स्टाल में आयुष्मान कार्ड भी बनाया जा रहा है। इसके लिए जागरूक रहते हुए आयुष्मान कार्ड जरूर बनाएं। सभी स्टाल में शासन की योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से अधिक से अधिक लाभान्वित हो सकते हैं। कलेक्टर श्री सिंह ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टाल का अवलोकन किया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री अमित कुमार उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम के माध्यम से एक स्थान पर शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है और छूटे हुए हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं से जोड़कर लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना सहित अन्य केन्द्र शासन के योजनाओं के महत्व के संबंध में जानकारी देते हुए ग्रामीणों को विभिन्न जनकल्याणकारी योजना का लाभ उठाने को कहा। इस अवसर पर कबड्डी खेल का आयोजन किया गया। खेलो इंडिया के तहत युवाओं द्वारा कबड्डी खेला गया। कलेक्टर श्री सिंह ने कबड्डी खिलाडिय़ों से हाथ मिलाकर उनका उत्साहवर्धन किया। कलेक्टर ने कृषि विभाग से लाभान्वित हितग्राहियों को मक्का बीज वितरण किया। प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित हितग्राहियों को पूर्णता प्रमाण पत्र दिया। उन्होंने कार्यक्रम में बच्चों को सुपोषण किट प्रदान किया। उन्होंने दो आंगनबाड़ी केन्द्र को डिजिटल एजुकेशन से जोडऩे के लिए स्मार्ट टीवी प्रदान किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री सिंह ने नन्हे बच्चों का अन्नप्राशन किया।
कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल में अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा जनसामान्यं को शासन के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई और योजनाओं से लाभान्वित किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गोद भराई कार्यक्रम अंतर्गत गर्भवती माताओं को सुपोषण किट प्रदान किया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल में डॉक्टरों के द्वारा ग्रामीणों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें दवाईयां दी गई। इस अवसर पर मेरी कहानी-मेरी जुबानी के अंतर्गत हितग्राहियों ने विभिन्न योजनाओं से उन्हें मिले लाभ एवं उनके जीवन में आए बदलाव के संबंध में जानकारी दी। इस अवसर पर जनपद पंचायत सदस्य श्री रवि अग्रवाल, जनप्रतिनिधि, विकासखंड स्तर के अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
