छत्तीसगढ़

विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर जोन 5 के वार्ड 41 में, लगभग 1800 से अधिक नागरिकों ने जानी केन्द्र सरकार की योजनाओं की बारीकियां

भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लिया संकल्प, 1193 लोगों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण
        रायपुर, दिसंबर 2023/ विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान के अंतर्गत एक दिवसीय शिविर रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 5 के तहत पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड क्रमांक 41 के डीडी नगर सामुदायिक भवन परिसर में लगाई गई।

केन्द्र सरकार की पीएम स्वनिधि, पीएम विश्वकर्मा, आयुष्मान कार्ड, पीएम उज्जवला, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित विभिन्न लोककल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान के अंतर्गत आज लगाये गये नगर निगम जोन क्रमांक 5 के तहत वार्ड नम्बर 41 के शिविर में लोकसभा सांसद श्री सुनील सोनी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

           सांसद श्री सोनी ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉलो में जाकर अवलोकन किया । उन्होने अधिकारियों और कर्मचारियों को केन्द्र की योजनाओं का लाभ देने कहा। शिविर में लगभग 1800 से अधिक पात्र नागरिक केन्द्र सरकार की विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं से  प्रत्यक्ष लाभान्वित हुए। आज लगभग 4900 से अधिक नागरिकों ने दोनों शिविरों में पहुंचकर केन्द्र सरकार की लोकहितैशी योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर जन स्वास्थ्य जागरूकता शिविर लगाया गया, जिसमें 1193 नागरिकों का चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण किया एवं उन्हें चिकित्सकीय परामर्श दवाइयों सहित दिया। शिविर में 570 नागरिकों ने भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया। षिविर में पीएम विश्वकर्मा योजना से पात्र 264 नागरिक एवं पीएम उज्जवला योजना से 120 नागरिक लाभान्वित हुए। शिविर में 76 नागरिकों ने मेरी कहानी मेरी जुबानी में सफलता की कहानी सुनाई, जबकि 144 नागरिकों ने विकसित भारत संकल्प यात्रा क्विज प्रतियोगिता में भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *