छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ की श्री विष्णुदेव साय की गांव, गरीब, किसान, महिलाओं, युवाओ की सरकार है- उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा

उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने विकास कार्यो के लिए लगाई सौगातो की झड़ी

उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा वनांचल ग्राम लोहारीडीह, भेलवाटोला, ग्राम खमरिया मे आयोजित कार्यक्रम मे ग्रामीण, किसान, युवाओ को संबोधित किया

कवर्धा, दिसंबर 2023।उपमुख्यमंत्री बनने के बाद कवर्धा विधायक श्री विजय शर्मा आज शुक्रवार को कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के सुदूर वनांचल ग्रामो के दौरे पर पहली बार पहुचें। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा का वनांचल ग्राम लोहारीडीह, भेलवाटोला, ग्राम खमरिया में ऐतिसाहिक स्वागत हुआ। महिलाओं-बुज़ुर्ग माताओं और ग्रामीणों ने अतिथि देव भवःकी भारतीय पंरपरा का अनुसरण करते हुए उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा का पुष्प वर्षा से स्वागत किया। आरती थाली और तिलक लगाकर स्वागत किया गया। लोक पारम्परिक औऱ नर्तक दलों द्वारा स्वागत किया गया। युवाओं ने रैली भी निकाली। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए श्री शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ की श्री विष्णुदेव साय की गांव, गरीब, किसान, महिलाओं, युवाओ की सरकार है। उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा वनांचल ग्राम लोहारीडीह, भेलवाटोला, ग्राम खमरिया मे आयोजित कार्यक्रम मे ग्रामीण, किसान, युवाओ को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने ग्रामीणों से सीधा संवाद भी किया।
उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने वनांचल के ग्राम लोहारिडीह में आंगनबाड़ी मरम्मत के लिए 1 लाख, सर्व समाज के सामुदायिक भवन 10 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने वार्ड 5 और 6 में दो हैण्डपम्प खनन कराने की घोषणा की। उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने क्षेत्र के समग्र विकास के लिए हरसंभव प्रयास करने और प्राथमिकता में पूरा करने का भरोसा दिलाया। उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने ग्राम भेलवाटोला मे आयोजित कार्यक्रम मे सर्वसमाज के सामुदायिक भवन निर्माण के लिए10 लाख देने और पेयजल के लिए एक हैण्डपम्प खनन कराने की घोषणा की। उन्होंने आंगनबाड़ी क्रमांक 2 के मरम्मत कार्य के लिए 1 लाख रुपए देने की घोषणा की।
ग्राम खम्हरिया के किसानों ने स्थानीय नाला में सिचाई के लिए डायवर्सन निर्माण की मांग की। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने किसानों की मांगों पर अपनी सैद्धान्तिक सहमति देते हुए संबधित विभाग के अधिकारी को परीक्षण कराने और निर्माण संबधित प्राक्कलन बनाकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने कहा कि निर्माण की लागत अगर कम होगी तो स्थानीय स्तर पर स्वीकृति की कार्यवाही की जाएगी। निर्माण कार्य की लागत अधिक होने पर स्वीकृति के लिए आगामी बजट में शामिल कराने की घोषणा की। उन्होंने सर्व सामुदायिक भवन के लिए 10 लाख, सांस्कृतिक मंच निर्माण के लिए 2 लाख रुपए देने की घोषणा की। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री अशोक साहू, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री संतोष पटेल, जिला पंचायत सदस्य श्री रामकुमार भट्ट, श्री अनिल ठाकुर, श्री नितेश अग्रवाल, विदेशी राम धुर्वे, श्री मनीराम साहू, श्री रामबिलास चंद्रवंशी, श्री दिनेश चंद्रवंशी, श्री रामप्रसाद बघेल, श्री ईश्वरी साहू, श्री जग्गू साहू, श्री भुनेश्वर पटले, डॉ. आनंद मिश्रा, श्री मंगलूराम पोर्ते, श्री हेमचंद चंद्रवंशी सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और स्थानीय पंच-सरपंच एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन महिलाएं, किसान और युवाजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *