- भारत सरकार की योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत मोबाईल वैन जिले के सभी ग्राम पंचायतों में पहुंच रही
- विकसित भारत संकल्प यात्रा की मोबाईल वैन पहुंची ग्राम रंगीटोला
राजनांदगांव, दिसम्बर 2023। भारत सरकार की योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत मोबाईल वैन जिले के सभी ग्राम पंचायतों में पहुंच रही है। इसी क्रम में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत मोबाईल वैन विकासखंड छुरिया के ग्राम रंगीटोला पहुंची। विकसित भारत संकल्प यात्रा की मोबाईल वैन का स्वागत समिति द्वारा स्वागत किया गया। वैन के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संदेश का वाचन किया गया और चलचित्र के माध्यम से विकसित भारत के उद्देश्य की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद श्री संतोष पाण्डे ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से ग्रामीणों को केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है और हितग्राहियों को केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, जल जीवन मिशन, उज्ज्वला योजना, किसान सम्मान निधि जैसी अनेक लोककल्याणकारी योजनाओं से हितग्राही लाभान्वित हो रहे है। उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से केन्द्र शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने की बात कही। इस कार्यक्रम के माध्यम से केंद्र सरकार की योजनाओं को जनसामान्य तक पहुंचाया जा रहा है। इस दौरान सांसद श्री पाण्डे ने विकसित भारत के निर्माण के लिए सभी ने शपथ दिलाई।
विकसित भारत संकल्प यात्रा की मोबाईल वैन के माध्यम से ग्रामीणों को केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई और केन्द्र सरकार की योजनाओं से लाभ प्राप्त कर रहे हितग्राहियों से मेरी कहानी मेरी जुबानी पहल के तहत सीधे संवाद कर प्रतिक्रिया जानी गई। धरती कहे पुकार के कार्यक्रम के तहत पर्यावरण सरंक्षण व जैविक खेती को बढ़ावा देने स्वसहायता समूह के सदस्यों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में कृषि विभाग द्वारा मृदा स्वास्थ्य कार्ड डेमोट्रेशन एवं प्रगतिशील किसानों के साथ जैविक कृषि पर बातचीत कर जैविक कृषि को बढ़ावा देने का संदेश भी दिया गया। कार्यक्रम में क्विज प्रतियोगिता एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया और विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। क्विज प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को टी-शर्ट पहनाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों व उत्कृष्ठ कार्य करने वाले कर्मचारियों को पुरस्कृत व सम्मानित किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत बच्चों के लिए सुपोषण किट एवं गोद भराई कार्यक्रम अंतर्गत गर्भवती माताओं को सुपोषण किट प्रदान किया गया। कार्यक्रम में ग्रामीणों को केन्द्र शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने के लिए विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए। स्टॉल के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग सहित अन्य विभाग द्वारा विभागीय योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत कराया गया और योजना अन्तर्गत हितग्राहियों से आवेदन भी प्राप्त किए गए। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजनान्तर्गत पात्र हितग्राहियों को गैस -चूल्हा का वितरण किया। ग्रामीणों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया और वितरण किया गया। बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण भी करवाया।
इस अवसर पर जनपद पंचायत छुरिया अध्यक्ष श्रीमती किरण वैष्णव, श्री रविन्द्र वैष्णव, श्री चन्द्रिका डडसेना, श्री संजय सिन्हा, सरपंच, पंचायत पदाधिकारी व अन्य जनप्रतिनिधि, एसडीएम डोंगरगांव श्री अश्वन पुसाम, सीईओ जनपद पंचायत छुरिया श्री एसके ओझा, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत छुरिया श्री आसराम कंवर, कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा श्री मोहित पडोती एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।