छत्तीसगढ़

संकल्प शिविर में योजनाओं के 2891 लाभार्थियों ने मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत साझा किया अपनी कहानी

सोमवार को शासकीय योजनाओं के प्रचार वाहन पहुंचा दस ग्राम पंचायतों में
जगदलपुर 01 जनवरी 2024/
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शासकीय योजनाओं का प्रचार वाहन सोमवार को जिले के दस ग्राम पंचायतों में बस्तर विकासखंड के सितलावण्ड और पिपलावण्ड, जगदलपुर विकासखंड के परपा, पण्डरीपानी-02, विकासखंड लोहंडीगुड़ा के कस्तुरपाल, कुथर विकासखंड दरभा के कोटमसर, टोपर विकासखंड बकावंड के राजनगर-02, मुली में पहुंचकर शासकीय योजनाओं की जानकारी देने हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विकसित भारत संकल्प यात्रा में अधिकारियों ने उपस्थित ग्रामीणों को विकसित भारत संकल्प की शपथ दिलवाई। संकल्प यात्रा शिविर में जनप्रतिनिधियों  और अधिकारियों ने ग्रामों को ओडीएफ और स्वच्छता के लिए प्रमाण पत्र भी दिए, साथ ही पंचायत को शत-प्रतिशत डिजिटल भू अभिलेखीकरण का प्रमाण पत्र और पात्र हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया। जिले में आयोजित संकल्प यात्रा शिविर में अब तक 67 हजार 572 ग्रामीणों की उपस्थिति दर्ज की गई है।

कार्यक्रम स्थल पर ग्रामीणों की उपस्थिति में राजस्व विभाग,खाद्य विभाग,  कृषि विभाग, स्वास्थ्य  विभाग, पशुधन विकास विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा स्टॉल लगाकर पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिया गया। संकल्प यात्रा स्थल में स्कूली बच्चों के द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुति दी गई। संकल्प यात्रा में 31 दिसम्बर तक आयोजित शिविरों में मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत योजनाओं से लाभान्वित 2891 हितग्राहियों ने योजना का लाभ लेकर उनके जीवन में आए बदलाव की जानकारी मेरी कहानी-मेरी जुबानी के माध्यम से उपस्थित ग्रामीणों के साथ साझा की है।
      इस दौरान कार्यक्रम स्थल में कृषि के साथ ही पशुपालन, मत्स्यपालन, उद्यानिकी हेतु किसान क्रेडिट कार्ड बनाने का कार्य किया गया। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल में आयुष्मान कार्ड प्रदाय, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित करने के लिए पात्र व्यक्तियों से आवेदन पत्र भरवाया गया। वहीं इन योजनाओं से चयनित हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। इस मौके पर स्वास्थ्य शिविर में ग्रामीणों का स्वास्थ्य जांच करने के साथ ही दवाई भी वितरित की गई। 31 दिसम्बर तक आयोजित संकल्प शिविर में 53 हजार 200 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य शिविर का लाभ लिया है। कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक द्वारा प्राकृतिक खेती, मृदा स्वास्थ्य कार्ड के संबंध में किसानों को जानकारी दी गई। इस दौरान जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी तथा क्षेत्र के पंचायत पदाधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *