छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने पीएम जनमन योजना के प्रभावी एवं समयबद्ध क्रियान्वयन हेतु अधिकारियों की ली बैठक

पीव्हीटीजी वर्ग के लोगों को पीएम जनमन योजना का लाभ दिलाने गंभीरता से कार्य करने के दिए निर्देश
कोरबा, जनवरी 2024/ कलेक्टर श्री सौरभ कुमार ने आज प्रधानमंत्री जनमन योजना के प्रभावी एवं समयबद्ध क्रियान्वयन हेतु विभिन्न विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग के परिवारों को शत-प्रतिशत योजनाओं का लाभ देने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री विश्वदीप, अपर कलेक्टर श्री प्रदीप साहू, सहायक आयुक्त आदिम जाति विकास विभाग श्री श्रीकांत कसेर, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने पीएम जनमन योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि यह योजना विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय की सामाजिक और आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए संचालित की जा रही है। इसके अंतर्गत विभिन्न विभागों के समन्वय से ऐसे समुदायों की बसाहटों में पेयजल, आवास, सड़क, मोबाईल मेडिकल यूनिट, छात्रावास निर्माण, आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से पोषण, वनधन केंद्र की स्थापना, इंटरनेट एवं मोबाईल सर्विस की उपलब्धता तथा आजीविका संवर्धन हेतु कौशल विकास जैसी अन्य गतिविधियों का क्रियान्वयन किया जाए।
पीव्हीटीजी बसाहटों में शिविर का आयोजन कर विशेष पिछड़ी जनजाति के वंचित लोगों का आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, जनधन खाता, केसीसी, उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री कृषक सम्मान निधि योजना, वन अधिकार पत्र, जाति प्रमाण पत्र, ई-श्रम कार्ड सहित अन्य योजनाओं का प्राथमिकता से लाभ दिलाएं। कलेक्टर ने सभी विभाग प्रमुखों को पीव्हीटीजी वर्ग के वंचित लोगों को शत-प्रतिशत योजना से लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए। इस हेतु सभी विभाग प्राथमिकता से विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय तक लाभ पहुंचाएं जिले को विकसित करने के साथ ही पहुंचविहीन क्षेत्र में केंद्र और राज्य सरकार के योजनाओं को पहुंचाने का कार्य करें। उन्होंने निर्देश दिए कि विशेष पिछड़ी जनजाति के ग्रामों में 03 से 05 जनवरी 2024 तक विशेष ग्राम सभा आयोजित की जाएगी। जहां ग्राम सभा से अनुमोदन कराकर उन्हें विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। उन्होंने इन बसाहटों में शिविर आयोजन हेतु शेड्यूल निर्धारित कर मुनादी के माध्यम से प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को मिले दायित्वों का जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन करने एवं नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *