कलेक्टर श्री गोयल के निर्देशन में हुआ दल का गठन
रायगढ़, जनवरी 2024/ कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल द्वारा परिवहनकर्ताओं द्वारा की जा रही आकस्मिक हड़ताल से पेट्रोल/डीजल एवं एलपीजी सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं की सतत आपूर्ति प्रभावित होने की आशंका को देखते हुए आवश्यक वस्तुओं के निर्बाध रूप से आपूर्ति/निगरानी हेतु जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, खाद्य विभाग, परिवहन विभाग एवं राजस्व विभाग के अधिकारी/कर्मचारियों का दल गठन किया गया है।
गठित दल में रायगढ़ शहरी क्षेत्र में आयुक्त नगर पालिक निगम रायगढ़ श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी, एसडीएम रायगढ़ श्री गगन शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव उपाध्याय, तहसीलदार श्री लोमस मिरी, सहायक खाद्य अधिकारी रायगढ़ श्रीमती राबिया खान, खाद्य निरीक्षक रायगढ़ श्री चुड़ामणी सिदार एवं मंडी सचिव श्री बी.आर.नायक को शामिल किया गया है।
इसी तरह रायगढ़/पुसौर ग्रामीण क्षेत्र में एसडीएम रायगढ़ श्री गगन शर्मा, अतिरिक्त तहसीलदार रायगढ़ श्रीमती नेहा उपाध्याय, तहसीलदार पुसौर श्री शिवम पाण्डेय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रायगढ़ श्री राजेश कुमार साहू, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पुसौर श्री अभिषेक बनर्जी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी पुसौर श्री एस.के.दुबे, मुख्य नगर पालिका अधिकारी किरोड़ीमल नगर श्री रामायण पाण्डेय, थाना प्रभारी चक्रधरनगर श्री प्रशांत राव, थाना प्रभारी पुसौर श्री सीताराम धु्रव, खाद्य निरीक्षक पुसौर श्री अंजनी कुमार राव एवं मंडी उप निरीक्षक श्री शंकर दयाल पैकरा को शामिल किया गया है।
खरसिया अनुविभाग क्षेत्र में एसडीएम खरसिया श्री रोहित कुमार सिंह, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस खरसिया श्री प्रभात पटेल, तहसीलदार खरसिया श्री शिव कुमार डनसेना, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत खरसिया श्री हिमांशु साहू, मुख्य नगर पालिका अधिकारी खरसिया श्री विक्रम भगत, थाना प्रभारी खरसिया श्री राकेश मिश्रा, खाद्य निरीक्षक खरसिया श्री बनमाली यादव एवं मंडी सचिव श्री शोभाराम पटेल शामिल है।
लैलूंगा अनुविभाग क्षेत्र में एसडीएम लैलूंगा सुश्री अक्षा गुप्ता, तहसीलदार लैलूंगा श्री नंद किशोर सिन्हा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत लैलूंगा श्री प्रेम सिंह मरकाम, मुख्य नगर पालिका अधिकारी लैलूंगा श्री अंकुल ठाकुर, थाना प्रभारी लैलूंगा श्री मोहन भारद्वाज, खाद्य निरीक्षक लैलूंगा श्री खुशीराम नायक, मंडी उप निरीक्षक घरघोड़ा सुश्री केशनी कंवर शामिल है।
धरमजयगढ़ अनुविभाग क्षेत्र में एसडीएम धरमजयगढ़ श्री डिगेश पटेल, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस धरमजयगढ़ श्री दीपक मिश्रा, तहसीलदार धरमजयगढ़ श्री भोजराम डहरिया, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत धरमजयगढ़ श्री पंकज पाण्डेय, थाना प्रभारी धरमजयगढ़ श्री अमित तिवारी, खाद्य निरीक्षक धरमजयगढ़ श्री अजीत कुजूर एवं मंडी उप निरीक्षक घरघोड़ा सुश्री केशनी कंवर शामिल है।
घरघोड़ा अनुविभाग क्षेत्र में एसडीएम घरघोड़ा श्री रमेश कुमार मोर, तहसीलदार घरघोड़ा श्री शिवकुमार डनसेना, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत घरघोड़ा श्री नितेश कुमार उपाध्याय, मुख्य नगर पालिका अधिकारी घरघोड़ा श्री सुमित मेहता, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत तमनार श्री विरेन्द्र राय, थाना प्रभारी घरघोड़ा श्री शरद चंद्रा, थाना प्रभारी तमनार श्री आशीर्वाद सिंह, सहायक खाद्य अधिकारी घरघोड़ा श्री सुरेश वैद्य, खाद्य निरीक्षक तमनार श्री नरेन्द्र सिंह एवं मंडी निरीक्षक घरघोड़ा श्री रमेश गुप्ता को गठित दल में शामिल किया गया है।