छत्तीसगढ़

क्रॉस फायरिंग में घायल महिला का तत्काल बना आधार कार्ड

बीजापुर 04 जनवरी 2024- जिले के अति संवेदनशील क्षेत्र गंगालूर के ग्राम मुदवेंडी की रहने वाली ग्रामीण महिला मासे सोड़ी का सोमवार शाम पुलिस.नक्सली मुठभेड़ में क्रॉस फायरिंग के दौरान घायल हुई थी। जिससे मासे सोड़ी की दांए हाथ का उंगली में गोली लगी थी। राज्य शासन द्वारा पीड़ित महिला को सात लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गयी जिसके लिए पीड़ित महिला का आधार ऑपरेटर एवं सुपरवाइजर द्वारा बायोमेट्रिक एक्सेप्शन प्रोसेस से आधार कार्ड पंजीयन किया गया। जिसे UIDAI स्टेट टीम छत्तीसगढ़  की सहायता से तत्काल आधार कार्ड निर्माण कराया गया। आधार कार्ड त्वरित बनने से पीड़ित महिला को सहायता राशि प्राप्त करने में आसानी हुई।

“निर्मल आँगन” कार्यक्रम के पहले चरण की सफल शुरुआत, समुदाय विकास में एक मील का पत्थर बीजापुर 04 जनवरी 2024-  “निर्मल आँगन”  कार्यक्रम का पहला चरण 1 जनवरी 2024 को कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा के नेतृत्व में आरंभ हुआ। 4 जनवरी को महत्वपूर्ण ब्लॉक स्तर के कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें गांधी फेलो और स्वयंसेवकों द्वारा आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को एक दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया गया ।
इस कार्यशाला ने महिला एवं बाल विकास विभाग बीजापुर और स्वयंसेवकों के लिए एक मंच के रूप में कार्य किया। जिन्होंने आंगनबाड़ी कर्मचारियों और स्वयंसेवकों को महत्वपूर्ण तकनीकी ज्ञान प्रदान करते हुए, उन्हें ब्लॉक से ग्राम पंचायत और आंगनबाड़ी स्तर तक कार्यक्रम के बारे में मार्गदर्शन किया गया । आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा चर्चाओं में सक्रिय रूप से शामिल होकर, सहयोग और साझा जिम्मेदारी के एक वातावरण को प्रोत्साहित किया गया।
कार्यशाला  में रचनात्मक चित्रण और साफ और व्यवस्थित आंगनबाड़ियों बनाने के लिए व्यापक प्रशिक्षण की सत्र शामिल की गई थीं। कार्यशाला में स्वामित्व की भावना को बढ़ावा दिया गया और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की जिम्मेदारी पर जोर दिया गया।
“निर्मल आँगन” कार्यक्रम ने उत्साह और समर्पण को बढ़ावा देने हेतु महत्वपूर्ण कदम है, जिससे हमारे समाज में ष्स्वच्छता से शिक्षा” के उत्कृष्ट लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता हैं
कार्यशाला में पीरामल फाउंडेशन से गाँधी फेलो पीएल मांशु शुक्ला, जिला समन्वयक धृति शर्मा, अरुण कुमार भूमिका, प्राची, निहाल तथा रौशनी छत्तीसगढ़ प्रदेश जन सेवा संस्थान बीजापुर के स्वयंसेवक, 50 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *