अम्बिकापुर, जनवरी 2024/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुनील नायक ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजनीतिक दलों के साथ बैठक कर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 कार्यक्रम एवं लोकसभा निर्वाचन 2024 के संबंध में जानकारी दी। बैठक में उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 01 जनवरी 2024 के सम्बन्ध में पुनरीक्षण कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। जिसमें एकीकृत मतदाता सूची का प्रारम्भिक प्रकाशन दिनांक 06 जनवरी 2024 को किया जायेगा। दावा/आपत्ति प्रस्तुत करने की तिथि दिनांक 06 जनवरी 2024 से 22 जनवरी 2024 तक होगी। विशेष अभियान तिथि दिनांक 13 जनवरी से 14 जनवरी तक, तथा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन दिनांक 08 फरवरी 2024 तक निर्धारित किया गया है।
उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा अर्हता तिथि 01 जनवरी के साथ साथ तीन अन्य अर्हता तिथियाँ 01 अप्रैल, 01 जुलाई एवं 01 अक्टूबर, 2024 को भी 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा एवं नए नागरिकों के प्ररूप-6 में अग्रिम आवेदन प्राप्त किये जावेंगे। उन्होंने पुनरीक्षण कार्यक्रम में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को मतदान केंद्र स्तर पर बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति कर सूची उपलब्ध कराने हेतु कहा।
06 जनवरी 2024 की स्थिति में मतदाताओं की विधानसभावार जानकारी –बैठक में उन्होंने दिनांक 06 जनवरी 2024 की स्थिति में मतदाताओं की विधानसभावार स्थिति की जानकारी दी। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 09 लुण्ड्रा में कुल 193807 मतदाता हैं जिनमें 96404 पुरूष, 97400 महिला और 03 थर्ड जेण्डर मतदाता हैं। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 10 अम्बिकापुर में कुल 256994 मतदाता जिनमें 126948 पुरूष, 130033 महिला एवं 13 थर्ड जेण्डर मतदाता हैं। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 11 सीतापुर में कुल 201325 मतदाता जिनमें 99123 पुरूष, 102201 महिला और 01 थर्ड जेण्डर मतदाता हैं। इस तरह जिले में कुल 652126 मतदाता हैं जिनमें 322475 पुरूष, 329634 महिला, एवं 17 थर्ड जेण्डर मतदाता हैं।
06 जनवरी 2024 की स्थिति में युवा मतदाताओं की संख्या –जिले में कुल 180871 युवा मतदाता हैं जिनमें 18-19 वर्ष के 24447 मतदाता और 20-29 वर्ष के 156424 मतदाता हैं।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 09 लुण्ड्रा में कुल 56086 युवा मतदाता हैं जिनमें 18-19 वर्ष के 7642 मतदाता और 20-29 वर्ष के 48443 मतदाता हैं। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 10 अम्बिकापुर में कुल 70363 युवा मतदाता हैं जिनमें 18-19 वर्ष के 9752 मतदाता और 20-29 वर्ष के 60611 मतदाता हैं। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 11 सीतापुर में कुल 54422 युवा मतदाता हैं जिनमें 18-19 वर्ष के 7052 मतदाता और 20-29 वर्ष के 47370 मतदाता हैं।
दिव्यांग मतदाताओं की जानकारीजिले में कुल 5628 दिव्यांग मतदाता हैं, जिनमें 3223 पुरूष, 2404 महिला और 1 थर्ड जेण्डर दिव्यांग मतदाता हैं। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 09 लुण्ड्रा में कुल 2190 दिव्यांग मतदाता हैं जिनमें 1279 पुरूष और 911 महिला दिव्यांग मतदाता हैं। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 10 अम्बिकापुर में कुल 2210 दिव्यांग मतदाता हैं जिनमें 1180 पुरूष, 1029 महिला और 01 थर्ड जेण्डर दिव्यांग मतदाता हैं तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 11 सीतापुर में कुल 1228 दिव्यांग मतदाता जिनमें 764 पुरूष और 464 महिला दिव्यांग मतदाता हैं।
ओवरसीज एवं सर्विस मतदाताओं की जानकारीओवरसीज मतदाताओं की संख्या 03 एवं सर्विस मतदाताओं की कुल संख्या 900 हैं। जिनमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 09 लुण्ड्रा में ओवरसीज मतदाताओं की संख्या 00 एवं सर्विस मतदाताओं की संख्या 232 है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 10 अम्बिकापुर में ओवरसीज मतदाताओं की संख्या 02 एवं सर्विस मतदाताओं की संख्या 237 है तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 11 सीतापुर में ओवरसीज मतदाताओं की संख्या 01 एवं सर्विस मतदाताओं की संख्या 431 है।
जिले के विधानसभावार मतदान केन्द्रों की जानकारी –जिले की तीनों विधानसभा में कुल 781 मतदान केन्द्र हैं जिसमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 09 लुण्ड्रा में 254, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 10 अम्बिकापुर में 282 जिसमें 01 मतदान केंद्र गेतरा सूरजपुर जिले के अंतर्गत आता है तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 11 सीतापुर में 245 मतदान केन्द्र शामिल हैं। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 05 भटगांव के अंतर्गत जिले के 06 मतदान केन्द्र शामिल हैं।इस तरह जिले में मतदान केंद्रों की कुल संख्या 786 है।
बैठक में इंडियन नेशनल कांग्रेस से श्री हेमंत तिवारी, भारतीय जनता पार्टी से श्री करता राम गुप्ता एवं श्री आलोक दुबे, बहुजन समाज पार्टी से श्री सौरभ कुमार, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया(मार्क्सवादी) से श्री सीपी शुक्ल, आम आदमी पार्टी से श्री राजेंद्र बहादुर सिंह, श्री अलेक्जेंडर केरकेट्टा सहित निर्वाचन संबंधी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।