छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने ली महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक

-महिला एवं बच्चों को स्वास्थ्य, सुपोषित व स्वालंबन बनाने की दिशा में करें सार्थक प्रयास

-विभागीय योजनाओं, सेवाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा की गई

       मोहला 5 जनवरी 2024 कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक ली। कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं, सेवाओं और कार्यक्रमों की गहन समीक्षा की। कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों से कहा कि महिला बाल विकास विभाग का कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि महिलाओं, किशोरी बालिकाओं और बच्चे के विकास के लिए महिला बाल विकास विभाग का दायित्व जवाब देही पूर्वक निर्वहन करना होता है। कलेक्टर ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र में घर जैसा माहौल बनाएं। बच्चों के लिए विविध गतिविधियां निर्धारित करें।

    कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपनी जवाबदेही को समझें, गंभीरता से दायित्व निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि महिलाओं एवं बच्चों के विकास, कल्याण और स्वास्थ्य, सुपोषण व स्वावलंबन के लिए सार्थकता पूर्वक कार्य योजना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने आगे कहा कि बच्चों को खेल-खेल में पढ़ना सिखाएं। अन्य क्रियाशील गतिविधियों से जोड़कर बौद्धिक, शारीरिक, शैक्षणिक विकास कराएं।
     बैठक में कलेक्टर ने कड़ी निर्देश देते हुए कहा कि विभागीय योजनाओं का क्रियान्वयन प्राथमिकता से करते हुए हितग्राहियों को लाभान्वित करें। कलेक्टर ने कहा कि गर्भवती माताओं का शतप्रतिशत संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए सिद्द्त से कार्य करें। कलेक्टर ने कहा कि सुरक्षित प्रसव को बढ़ावा देने के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में सुरक्षित प्रसव कराये। कलेक्टर ने संवेदनशीलता से कहा कि किसी भी दशा में कोई भी माता या शिशु की जनहानि ना हो, यह सुनिश्चित करें। गर्भवती माता एवं बच्चों का शतप्रतिशत टीकाकरण कराये।
     कलेक्टर ने कहा कि कुपोषण एक गंभीर समस्या है, यह बच्चे के शारीरिक, बौद्धिक और शैक्षणिक विकास के लिए बड़ी बाधा है। कलेक्टर ने कहा कि कुपोषण को दूर करने के लिए कुपोषित बच्चों का चिन्हॉकन कर, सुपोषण क़ी श्रेणी में लाएं। गंभीर कुपोषित बच्चों पर नजर रखें और एन आर सी सेंटर में भर्ती कर उनका उपचार कराये।
      बैठक में कलेक्टर ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों का नियमित भ्रमण कर आवश्यक निरिक्षण करें। आंगनबाड़ी केंद्र के संचालन, रेडी टू ईट वितरण, मेनू का पालन, गरम भोजन वितरण, निर्धारित समय में केंद्र के खुलने और बंद होने, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की नियमित उपस्थिति, का निरीक्षण करें। बैठक में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, नोनी सुरक्षा योजना, टीकाकरण योजना सहित अन्य योजनाओं की गहन समीक्षा की गई।  बैठक में जिले में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों की संख्या, भवन विहिन आंगनबाड़ी केंद्रों की संख्या, विभाग अंतर्गत भरे गये व रिक्त पदों की जानकारी भी ली गई।
  • बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, जागरूकता रथ को कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने आज जिला कार्यालय के परिसर से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह जागरूकता रथ जिले के विभिन्न ग्राम पंचायत में पहुंचकर बेटी की महत्ता और पढ़ाई के महत्व के संबंध में ग्रामीणजनों को जागरूक करने का कार्य करेगा। यह जागरूकता रथ जनवरी माह में जिले के भ्रमण पर रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *