बीजापुर 05 जनवरी 2024- 2009 बैच के आईएएस श्री अनुराग पाण्डेय ने बीजापुर जिला में 12वें कलेक्टर के रूप में पदभार ग्रहण किया। निवर्तमान कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा ने विधिवत रूप से कार्यभार सौंपा और नवपदस्थ कलेक्टर श्री अनुराग पाण्डेय को नये दायित्व के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। पदभार ग्रहण करने के पश्चात कलेक्टर श्री अनुराग पाण्डेय ने जिले के वरिष्ठ अधिकारियों से परिचय प्राप्त कर कार्यो की जानकारी ली।पदभार ग्रहण करते ही कलेक्टर ने नक्सल पीड़ित महिला की समस्या का निदान करने दिया निर्देश
बीजापुर, जनवरी 2024- नवपदस्थ कलेक्टर श्री अनुराग पाण्डेय के कार्यभार ग्रहण करने के साथ ही केतुलनार निवासी श्रीमती पार्वती सोढ़ी से मुलाकात हो गई। पहली फरियादी के रूप में नक्सल पीड़ित महिला की समस्या को सुन कर कलेक्टर ने तत्काल सम्बधित अधिकारी को तलब कर समस्या के निदान करने का निर्देश दिया। केतुलनार निवासी नक्सल पीड़ित महिला को शासकीय सहायता के रूप में 5 लाख रूपए प्राप्त हुआ है जिसका लाभ उन्हे नहीं मिल पा रहा था। पार्वती को ईलाज और मकान के लिए राशि की आवश्यकता थी किन्तु एफडी तीन वर्ष के लिए फिक्स किया गया था जिसका उपयोग समयावधि के बाद ही किया जा सकता था। पार्वती की समस्या को सुनकर कलेक्टर ने तत्काल सम्बन्धित अधिकारी को समस्या का निदान कर निराकरण करने का निर्देश दिया। श्रीमती पार्वती के पुत्र श्री समलु सोढ़ी ने बताया कि दो साल पहले उनके पिता की नक्सलियों ने हत्या कर दी थी उसके बाद से हमारे परिवार की आर्थिक स्थिति अत्यंत खराब हो गई थी। घर में ईलाज और मकान बनाने के लिए पैसे नहीं थे और शासन द्वारा प्राप्त मुआवजा का उपयोग हमारा परिवार नहीं कर पा रहा था। जिसके लिए आज हमने कलेक्टर महोदय से निवेदन किया और हमारी समस्या निराकरण होने की आश्वासन मिला जिससे हम लोगों को बहुत राहत मिली है जिसके लिए हम नवपदस्थ कलेक्टर महोदय का धन्यवाद ज्ञापित करते हैं।
सुशासन का सुर्योदय लाने की भावना से कार्य करें –श्री अनुराग पाण्डेय
प्राथमिकताएं शासन तय करती है उसका बेहतर क्रियान्वयन मिलकर करें
प्रशासन के कार्यों में पारदर्शिता महत्वपूर्ण बीजापुर, जनवरी 2024- नवपदस्थ कलेक्टर श्री अनुराग पाण्डेय ने कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात जिले के सभागार में अधिकारियों की पहली बैठक लेकर प्रशासन के कार्यो में पारदर्शिता और सुशासन लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि शासन के मंशा के अनुरूप सुशासन का सुर्योदय लाने में प्रशासन की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है इस भूमिका का निर्वहन हमें जिम्मेदारी से पूरा करना है। शासन प्राथमिकताएं तय करती है और उसका बेहतर क्रियान्वयन जिला प्रशासन और विभागीय अधिकारियों को करना होता है इसके लिए हमें गंभीरतापूर्वक कार्य करना है।
जिला सभागार में आयोजित बैठक में स्वागत और परिचय के पश्चात नवपदस्थ कलेक्टर श्री अनुराग पाण्डेय ने धान खरीदी की समीक्षा की जिसमें जानकारी दी गई की अब तक 12 हजार मीट्रिक टन धान का उठाव किया गया है। लक्ष्य 11 लाख 38 हजार मीट्रीक टन लक्ष्य जिले में है जिसे किसानों को टोकन देकर प्रगति में लाया जा रहा है। धान बोनस का भुगतान ऑनलाईन माध्यम से लाभार्थियों को किया जा चुका है कुछ किसानों के बैंक खाते त्रुटिपूर्ण होने से सुधार की प्रक्रिया जारी है। कलेक्टर ने कहा कि समय-सीमा में शासन के निर्देशों के अनुरूप धान उठाव की कार्यवाही पूर्ण कर ली जाय तथा किसानों के त्रुटिपूर्ण खाते सुधार कर भुगतान की कार्यवाही पूर्ण की जाये। कोरोना महामारी को लेकर सीएमएचओ श्री अजय रामटेके ने जानकारी दी कि जिले में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है। प्रतिदिन आरटीपीसीआर के सैम्पल जांच के लिए भेजे जा रहे है। पॉजिटीव्ह मरिजों के लिए गाईडलाईन अनुरूप कार्यवाही की जा रही है। लीड बैंक मैनेजर ने जिले में बैंकों के संचालन की स्थिति से अवगत कराते हुए बताया कि जिले में 39 बैंक संचालित हैं जिनके माध्यम से लाभार्थियों के भुगतान की कार्यवाही की जाती है। कलेक्टर ने कहा कि बैंक नागरिक सुविधाओं के लिए होती है अतः बैंकिंग सेवाओं का विस्तार अंतिम व्यक्ति तक हो यह सूनिश्चित किया जाये। कलेक्टर ने कहा कि समस्त निर्माण कार्यो एवं योजनाओं के क्रियान्वयन में नागरिक सूचना पटल होना अनिवार्य है ताकि जनता और विभाग के बीच पारदर्शिता में स्पष्टता रहे। ग्रीष्मकाल से पूर्व जल आपूर्ति एवं जल संरक्षण की समीक्षा कर उसके बेहतर क्रियान्वयन की रूप रेखा बनाकर पेयजल सुविधा को समय से पूर्व दूरस्थ किया जाये।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री रवि कुमार साहू, एसडीएम श्री पवन कुमार प्रेमी, डिप्टी कलेक्टर श्री विकास सर्वे, श्री उत्तम पंचारी, श्री दिलीप उईके सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
निवर्तमान कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा को दी गई आत्मीयता पूर्वक विदाई
बीजापुर संभावनाओं वाला जिला है यहां काम करना सुखद अनुभव -श्री राजेन्द्र कुमार कटारा
बीजापुर, जनवरी 2024- बीजापुर से स्थानांतरित होकर संचालक एससीआरटी के पद पर पदस्थ किये गये 2013 बैच के आईएएस श्री राजेन्द्र कुमार कटारा को जिला कार्यालय में भावभिनी विदाई दी गई। इस अवसर पर जिले के अधिकारियों ने निवर्तमान कलेक्टर श्री कटारा के कार्यकाल को अविष्मरणीय और जनहितकारी बताते हुए उनके कार्यकाल की भूरी-भूरी सराहना की।
जिला के सभागार में आयोजित विदाई समारोह में मुख्य अतिथि श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने कहा कि बीजापुर जिला संभावनाओं से परिपूर्ण युक्त जिला है यहां काम करना एक सुखद अनुभव है। जहां चुनौतियां होती है वहां मिशन मोड़ में कार्य करना होता है और हमने योजनाबद्ध तरीके से सभी विभागों से समन्वय कर अंतिम व्यक्ति तक शासन की योजनाओं को ले जाने का प्रयास किया है। शिक्षा, सड़क, बिजली, ग्रामीण विकास एवं संचार जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में जो कार्य हो पाये हैं उनमें जिले के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की भूमिका सराहनीय है। प्रशासन में बेहतर कार्य करने के लिए तनावमुक्त होकर स्पष्ट लक्ष्य के साथ समन्वय बनाकर कार्य करना आवश्यक होता है इस तरह का वातावरण जिले में तैयार किया गया है जिसका परिणाम हम सब देख रहे हैं। सकारात्मक सोच के साथ कोई भी कार्य किया जाये तो छोटी-मोटी बाधाएं मायने नहीं रखती और हमें सफलता के अंतिम छोर तक ले जाती है। जिले में शासन की योजनाओं का विस्तार पहुंचविहीन और दूरस्थ ईलाकों में हम सबने किया इसका श्रेय जिले के अधिकारियों को जाता है। मेरा विश्वास है कि बीजापुर जिला आने वाले समय में राज्य के बेहतर जिलों में शामिल होगा और यहां के विकास कार्य जनमानस के लिए अनुकर्णी होंगे।
इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री रवि कुमार साहू, एसडीएम श्री पवन कुमार प्रेमी, डिप्टी कलेक्टर श्री विकास सर्वे, श्री उत्तम पंचारी, श्री दिलीप उईके, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री केएस मसराम, सीएमएचओ श्री अजय रामटेके, डीईओ श्री बीआर बघेल सहित विभागीय अधिकारियों ने निवर्तमान कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा के कार्यकाल की भूरी-भूरी प्रशंसा कर नई पदस्थापना के लिए शुभकामनाएं देकर स्मृति चिन्ह भेंट किया।
फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में कलेक्टर ने ली राजनीतिक दलों की बैठक बीजापुर, जनवरी 2023- आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 को ध्यान में रखते हुए भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशानुसार जिले में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण आर्हता तिथि 1 जनवरी 2024 के संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग पांडेय ने राजनीतिक दलों की बैठक ली। कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि एकीकृत मतदाता सूची का प्रारम्भिक प्रकाशन 6 जनवरी 2024 को किया जायेगा। दावा.आपत्ति प्रस्तुत करने की तिथि 6 जनवरी से 22 जनवरी तक होगी। दावा.आपत्ति की अवधि में मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु विशेष अभियान के लिए 13 जनवरी शनिवार एवं 14 जनवरी रविवार निर्धारित है। दावा आपत्ती का निराकरण 2 फरवरी तक और मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 8 फरवरी 2024 को किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आयोग द्वारा अर्हता तिथि 1 जनवरी के साथ साथ तीन अन्य अर्हता तिथियाँ 1 अप्रैल 1 जुलाई एवं 1 अक्टूबर 2024 को भी 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले लोगों से प्रारूप.6 में अग्रिम रूप से आवेदन प्राप्त किये जाऐंगे। उन्होंने पुनरीक्षण कार्यक्रम में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को मतदान केंद्र स्तर पर बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) की नियुक्ति कर सूची उपलब्ध कराने कहा। बैठक में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्री पवन कुमार प्रेमी उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नारायण प्रसाद गवेल एवं जिले के सभी राजनीतिक दल प्रमुख उपस्थित थे।