छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने कंपोजिट बिल्डिंग में ईवीएम डेमोंस्ट्रेशन सेंटर का किया शुभारंभ

अम्बिकापुर 06 जनवरी 2024/ आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर जिला प्रशासन ने मतदाताओं के बीच मतदान के डिजिटल सिस्टम के बारे में जागरूकता लाने के लिए कलेक्टोरेट कंपोजिट बिल्डिंग में ईवीएम डेमोंस्ट्रेशन सेंटर शुरू किया है। जिले के नवनियुक्त कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विलास भोस्कर संदीपन ने शनिवार को कंपोजिट बिल्डिंग में ईवीएम प्रदर्शन केन्द्र का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने ने ईवीएम मशीन में मॉक पोल भी किया। वहीं अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुनील नायक, अम्बिकापुर नगर निगम आयुक्त श्री अभिषेक कुमार और जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नूतन कंवर ने भी ईवीएम मशीन में मॉक पोल किया।
मतदाताओं को जागरूक करने के लिए संत हरकेवल महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए गए रंगोली का कलेक्टर ने अवलोकन कर प्रशंसा की। इस अवसर पर कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारी, कर्मचारियों से कहा कि ईवीएम और वीवीपैट के बारे में अधिक से अधिक लोगों को जानकारी देते हुए लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करें। उन्होंने कलेक्टोरेट पहुंचने वाले आमलोगों से अपील करते हुए कहा कि करते हुए कहा कि कंपोजिट बिल्डिंग में बने ईवीएम प्रदर्शन केन्द्र से ईवीएम, वीवीपैट और मतदान संबंधी जानकारी लेकर इसका लाभ उठाएं। इस अवसर पर जिला उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुनील नायक, नगर निगम आयुक्त श्री अभिषेक कुमार,जिला मुख्य कार्यपालन अधिकारी नूतन कंवर, अम्बिकापुर एसडीएम श्री फागेश सिन्हा, डिप्टी कलेक्टर सहित निर्वाचन कार्य से जुड़े अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *