छत्तीसगढ़

कलेक्टर एवं एसपी ने ली ट्यूटर शिक्षको की बैठक, शैक्षणिक कार्यो पर फोकस करने के दिये निर्देश

मोहला 9 जनवरी 2024। कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने स्कूलों में कार्यरत ट्यूटर शिक्षकों की बैठक ली। सभी ट्यूटर्स शिक्षकों को शैक्षणिक कार्यों में पूर्ण निष्ठा से लगे रहने के निर्देश दिया। इसके अलावा कानून व्यवस्था तोड़ने संबंधी किसी अन्य गतिविधियों में लिप्त न रहने की हिदायत दी गई। कलेक्टर ने कहा कि ग्रामीणों की शिक्षक को लेकर मांग व स्थानीय युवाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से ट्यूटर मानदेय पर रखने का निर्णय लिया गया था। ट्यूटर्स की किसी संदिग्ध गतिविधि पर लिप्त पाये जाने पर कानून के तहत कार्यवाही किया जायेगा। आगामी शास्ति परिषद की बैठक में ट्यूटर नियुक्ति के संबंध में पुन: परीक्षण करने का निर्णय भी लिया गया है। एसपी श्रीमती रत्ना सिंह ने कहा कि जिले में सुरक्षा की दृष्टि से दूरस्थ अंचलों में कार्य कर रहे ट्यूटर शिक्षकों को स्वयं की सुरक्षा और स्कूली बच्चों की अच्छी शिक्षा पर ध्यान देने चाहिए। किसी गैर कानूनी गतिविधियों में लिप्त न रहने की बात कही गई।
उल्लेखनीय है कि जिले में शिक्षकों की कमी वाली संस्था में शाला विकास समिति द्वारा स्थानीय युवाओं को अस्थाई ट्यूटर शिक्षक प्रतिदिन मानदेय पर रखा गया है। ये ट्यूटर शाला विकास समिति व स्थानीय ग्रामीण के नियंत्रण में शिक्षण कार्य करा रहे हैं। इन सभी ट्यूटर को निर्देशित किया गया है कि वे सब उच्च शैक्षिक योग्यता रखते हैं इसलिए सिविलियन की भांति अच्छे कार्यो में लग रहे, कानून व्यवस्था तोड़ने जैसी गतिविधिया न करें। विभाग को सभी ट्यूटर्स का विवरण व पता भी मांगा गया है। जिससे सभी का बैकग्राउंड जांच किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *