छत्तीसगढ़

कलेक्टर श्री गोयल के निर्देश पर हुई त्वरित कार्यवाही, मौके पर दो लोगों को सौंपा गया राशन कार्ड

मांग एवं शिकायत संबंधी आवेदन लेकर जनदर्शन में पहुंचे थे लोग, कलेक्टर श्री गोयल ने प्राप्त आवेदनों पर शीघ्र कार्यवाही के दिए निर्देश
रायगढ़, जनवरी 2024/ कलेक्टोरेट के सृजन सभाकक्ष में आज जनदर्शन का आयोजन किया गया। जहां विभिन्न मांगों एवं शिकायतों से संबंधित आवेदन लेकर हितग्राही पहुंचे थे। प्राप्त आवेदनों का अवलोकन कर कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करते हुए शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये।
जनदर्शन में आज नगरीय निकाय किरोड़ीमल वार्ड के दिव्यांग प्रेमनाथ कलेत सारथी एवं ग्राम पंचायत कलमी के पिन्गल सिंह सिदार राशन कार्ड बनाये जाने के संबंध में आवेदन लेकर आये थे। उन्होंने कलेक्टर को बताया कि उनका राशन कार्ड नहीं बनने से शासन की तरफ से मिलने वाली खाद्य सामग्री से वंचित हो रहे है। कलेक्टर श्री गोयल ने उनके आवेदनों पर शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश खाद्य अधिकारी को दिए। कलेक्टर के निर्देश पर संबंधित अधिकारी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दोनों आवेदकों का राशन कार्ड बनाया गया और मौके पर जनदर्शन में कलेक्टर के हाथों उसे सौंप दिया गया।
इसी तरह जनदर्शन में मुरालीपाली की कुमारी बबीता यादव अपने पैर के ऑपरेशन में लगने वाले खर्च को नि:शुल्क कराये जाने के संबंध में आवेदन लेकर पहुंची थी। उन्होंने बताया कि वह शुगर मरीज है, साथ ही पैर में फोड़ा हो जाने के कारण चलने-फिरने में दिक्कत हो रही है। डॉक्टरी सलाह के अनुसार उनका पैर का ऑपरेशन करना पड़ेगा। जिससे होने वाली खर्च को वहन करना उसके लिए बहुत तकलीफ हो रही है। कलेक्टर श्री गोयल ने उनके आवेदन पर सीएमएओ को यथासंभव उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कोतरा रोड रायगढ़ की सुमित्रा यादव असंगठित कर्मकार अंतर्गत मृत्यु दावा राशि दिलाने संबंधी आवेदन लेकर आयी थी। उन्होंने बताया कि उनके पति की मृत्यु टीबी बीमारी के कारण हो गई है। चूंकि असंगठित कर्मकार के रूप में उनका पंजीयन है। जिसके तहत मृत्यु उपरांत सहायता राशि मिलने का प्रावधान है। कलेक्टर श्री गोयल ने सहायक श्रमायुक्त को आवेदन पर संबंधित को सहायता राशि दिलाये जाने के निर्देश दिए। आदर्श नगर रायगढ़ के उमेश सिंह चौहान शासन की योजनान्तर्गत निराश्रित पेंशन राशि दिलाये जाने संबंधी आवेदन लेकर पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि उनके नाम पर गरीबी रेखा का प्रमाण-पत्र है। चूंकि वह पहले रोजी-मजदूरी करके अपना जीवन-यापन करते थे। लेकिन वर्तमान में बीमार होने की वजह से रोजी-मजदूरी नहीं कर पा रहे है। जिससे उन्हें काफी तकलीफ हो रही है। कलेक्टर श्री गोयल ने संबंधित आवेदन पर आयुक्त नगर निगम को निराश्रित पेंशन राशि दिलाये जाने के निर्देश दिए। इसी तरह अन्य लोग भी विकलांग पेंशन, विधवा पेंशन, राशन कार्ड निर्माण, आवास निर्माण सहित अन्य मांगों से संबंधित आवेदन लेकर आये थे।
जनदर्शन में आज मौके पर सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्दर यादव, अपर कलेक्टर श्री राजीव कुमार पाण्डेय, आयुक्त नगर निगम श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी, ज्वाईंट कलेक्टर श्री डी.आर.रात्रे, एसडीएम रायगढ़ श्री गगन शर्मा, सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *