स्कूली बच्चों को वोटर हेल्पलाइन के संबंध में दें जानकारी
आस-पड़ोस के लोगों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने करें प्रोत्साहित
विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत कलेक्टर श्री गोयल ने ली स्कूलों के प्राचार्यो की बैठक
रायगढ़, जनवरी 2024/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन-2024 के मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कार्तिकेया गोयल ने आज सृजन सभाकक्ष में शासकीय एवं निजी स्कूलों के प्राचार्यों की बैठक ली। कलेक्टर श्री गोयल ने कहा कि सभी स्कूलों के 18 वर्ष पूर्ण होने वाले सभी नए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जुड़वाना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव कुमार पाण्डेय भी उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री गोयल ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग का उद्देश्य लोकसभा निर्वाचन में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के माध्यम से 18 पूर्ण हो चुके सभी नए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में पंजीकृत करवाना हैं, जिससे नए मतदाता भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके। उन्होंने सभी प्राचार्यो को कहा कि सभी नए मतदाताओं को वोटर हेल्प लाइन ऐप की जानकारी दे। जिससे वे अपना नाम मतदाता सूची में जोड़ सके। इसके साथ ही ऑफलाइन में मतदान केन्द्र में उपस्थित बीएलओ के माध्यम नाम जुड़वा सकते हैं। उन्होंने कहा के बच्चों के माध्यम से आस-पास के लोगों के नाम मतदाता सूची में शामिल करने हेतु प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वोटर हेल्पलाइन नंबर 1950 के माध्यम से भी मतदाता सूची में अपना नाम पंजीकृत कराने के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव कुमार पाण्डेय ने नए मतदाताओ के पंजीकरण के संबंध में कहा कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान विशेष अभियान चलाया जाए। इसके साथ शैक्षणिक संस्थानों में नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाए। गैर विद्यार्थी वर्ग के युवाओं के पंजीकरण हेतु नेहरू युवा केंद्र एवं सिविल सोसायटी की मदद ली जाए। युवा महोत्सव का आयोजन, शैक्षणिक संस्थाओं एवं मतदाता साक्षरता क्लबों के माध्यम से सोशल मीडिया पर ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन, गतिशील और मजबूत संगठन जो रचनात्मक समुदायों की पहचान कर मतदाता सूची में पंजीयन प्रक्रिया हेतु रचनात्मक संदेश तैयार करना, युवा मतदाताओं को प्रेरित करने हेतु जिला स्तर पर क्रियाशील युवा संगठनों को चिन्हित कर उनके माध्यम से ऑनलाइन विभिन्न कार्यक्रमों जैसे जिला आइकॉन के साथ वार्ता एवं कार्य करने से संबंधित अन्य रोचक प्रसंग पर अन्य कार्यक्रमों का आयोजन करना अथवा जिला स्तर पर ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा सकता हैं। इस दौरान जिला मास्टर ट्रेनर श्री राजेश डेनियल ने मतदाता पंजीकरण के लिए ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वेबसाईट www.voters.eci.gov.in एवं वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से मतदाता सूची में नाम जोडऩे, संशोधन या विलोपन हेतु आवेदन किया जा सकता है।
![](https://www.statenewsservice.in/wp-content/uploads/2024/01/7-1-1210x642.jpg)