विकसित भारत संकल्प यात्रा के प्रगति की संयुक्त सचिव ने की समीक्षा
रायगढ़, जनवरी 2024/ भारत सरकार के संयुक्त सचिव श्री संजय कुमार ने आज कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में विकसित भारत संकल्प यात्रा में विभागवार प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा में अच्छा कार्य किया जा रहा हैं, इसमें जिन विभागों की प्रगति कम हैं, वे बेहतर कार्य करते हुए प्रगति लाए। विकसित भारत संकल्प यात्रा में प्रगति लाने हेतु प्रत्येक विभाग अपनी कार्य योजना के साथ काम करें ताकि हम अधिक से अधिक लोगों को विकसित भारत संकल्प यात्रा से जोड़कर उन्हे शासकीय योजनाओं से लाभान्वित कर सकें। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्दर यादव ने विकसित भारत संकल्प यात्रा में जिले में लगाए गए शिविरों की जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 32 पैरामीटर पर कार्य किया जा रहा हैं, जिसमें अब तक 270 ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा चुका हैं, आगामी 26 जनवरी तक सभी ग्राम पंचायतों में शत-प्रतिशत पूर्ण कर लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि 270 शिविर में 3 लाख 71 हजार से अधिक लोग शामिल हुए तथा 1 लाख 95 हजार से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य जांच करवाया हैं। जिसमें टीबी, सिकल सेल का विशेष रूप से जांच करवाया जा रहा हैं। इस तरह स्वास्थ्य विभाग द्वारा बेहतर कार्य किया गया हैं। इसी प्रकार उज्जवला, जीवन ज्योति बीमा, लोकल स्पोर्ट पर्सन को सर्टिफिकेट प्रदान एवं किसानों का केसीसी बनाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया की पीएम विश्वकर्मा योजना से भी लोगों को लाभान्वित करने का कार्य किया जा रहा हैं। इसी प्रकार मिट्टी को उपजाऊ बनाए रखने के लिए प्राकृतिक खेती के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा हैं। शिविर के माध्यम से मेरी कहानी मेरी जुबानी के माध्यम से लाभान्वितों ने विभागीय योजनाओं से प्राप्त लाभ की जानकारी देते हुए, उनके जीवन में आए बदलाव को साझा किया है और अन्य लोगों को योजनाओं का लाभ लेने के लिए भी प्रोत्साहित कर रहे हैं।