बीएसए के फुटबॉल खिलाड़ी जानकी कोरसा, बिन्दु तेलम एवं ज्योति कुड़ियम छत्तीसगढ़ महिला फुटबॉल टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी बीजापुर, जनवरी 2024- 6वीं खेलो इंडिया गेम्स 2023 का आयोजन 19 जनवरी 2024 से 31 जनवरी 2024 तक तमिलनाडू में किया जायेगा। खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिए बीजापुर स्पोर्टस एकेडमी के जानकी कोरसा, बिन्दु तेलम एवं ज्योति कुड़ियम का छत्तीसगढ़ महिला फुटबॉल टीम का प्रतिनिधित्व हेतु चयन किया गया है। गौरतलब है कि वर्ष 2023 में गुवाहाटी असम में आयोजित हिरो जूनियर गर्ल्स फुटबॉल चैम्पियनशिप में छत्तीसगढ़ महिला टीम ने (बीएसए) की ज्योति यादव, फुटबाल नेशनल कोच के नेतृत्व में क्वाटर फाईनल तक का सफर किया था। उक्त जूनियर गर्ल्स चैम्पियनशिप में बीजापुर स्पोर्टस एकेडमी के 04 खिलाड़ियों ने छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व किया है। जूनियर गर्ल्स चैम्पियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन से छत्तीसगढ़ महिला फुटबॉल टीम ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023 में क्वालीफाई किया है। छत्तीसगढ़ की टीम 17 जनवरी 2024 को रायपुर से तमिलनाडू के लिए रवाना होगी।
बीजापुर स्पोर्टस एकेडमी के फुटबॉल खिलाड़ियों ने इससे पूर्व में भी खेलो इंडिया जनजातिय नेशनल चैम्पियनशिप (भुवनेश्वर, उड़ीसा) में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए झारखण्ड जैसी मजबूत टीम को पराजित कर गोल्ड मेडल हासिल किया है। केन्द्रीय खेल एवं सूचना प्रसारण मंत्री श्री अनुराग ठाकुर के द्वारा भी बीजापुर स्पोर्टस एकेडमी के फुटबॉल खिलाड़ियों के प्रतिभा की प्रशंसा की। अतिसंवेदनशील क्षेत्र के खिलाड़ियों की प्रतिभा को सम्पूर्ण देश में प्रदर्शन करने के दृष्टिकोण से जिला प्रशासन द्वारा बीजापुर स्पोर्टस एकेडमी के रूप में सराहनीय संस्था स्थापित किया जाकर संचालित किया जा रहा है। फुटबॉल खेल में ज्योति यादव (एनआईएस) के द्वारा खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण प्रदाय किया जा रहा है। जिले के कलेक्टर श्री अनुराग पाण्डेय ने हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए आगामी मैचों में उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर श्री दिलीप उईके एवं जिला खेल अधिकारी द्वारा खिलाड़ियों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी।
कलेक्टर ने ईव्हीएम प्रदर्शन वैन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
जिला कार्यालय में स्थापित ईव्हीएम प्रदर्शन केन्द्र का शुभारंभ कर प्रतीकात्मक रूप से किया मतदान
बीजापुर, जनवरी 2024- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग पाण्डेय ने किया आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुए मतदाताओं को ईव्हीएम के संबंध में जागरूक करने हेतु आज कलेक्टर श्री अनुराग पाण्डेय के द्वारा जिला कार्यालय बीजापुर में बनाये गये ईव्हीएम प्रदर्शन केेन्द्र का शुभारंभ किया गया तथा जिले के सभी मतदान केन्द्रों को कलस्टर करते हुए हाट, बाजार, राशन दुकान, मेला मंडई, नगरीय क्षेत्रों के प्रत्येक वार्ड में ईव्हीएम मशीनों का प्रदर्शन कर मतदाताओं को जागरूक करने एवं मतदान के प्रतिशत में वृद्धि करने के उद्देश्य से ईव्हीएम प्रदर्शन वैन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
06 जनवरी 2024 से 22 जनवरी 2024 तक अर्हता तिथि 01 जनवरी 2024 की स्थिति में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिन मतदाताओं के नाम अपने मतदान केन्द्रों में नहीं जुडे़ हो वे संबंधित मतदान केन्द्र के बूथ लेबल ऑफिसर के समक्ष फार्म-6 भरकर जमा कर नाम जुड़वाने हेतु कलेक्टर श्री पाण्डेय ने की अपील। मतदान सूची में त्रुटि सुधार की कार्रवाई भी इस दौरान की जाएगी।
महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र बीजापुर ने दी जानकारी
अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र बीजापुर एंव कार्यालय कौशल विकास प्राधिकरण बीजापुर में संपर्क कर सकतें हैं।बीजापुर, जनवरी 2024- भारत सरकार के सूक्ष्म, लघू और मध्यम मंत्रालय द्वारा पीएम विश्वकर्मा योजना का क्रियान्वयन देश के पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों ने पारम्परिक व्यवसाय के जरिये ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में देश की संस्कृति में अपने पहचान बनायी है। ऐसे कारीगरों एवं शिल्पकारों को पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत प्रारंभिक 18 प्रकार के व्यापार जैसे- बढ़ई, नाव बनाने वाला, अस्रकार, लोहार, लौहे के औजार निर्माता, तालासाज, सोनार, कुम्हार, मूर्तिकार, संगतराश, चर्मकार, जूते बनाने वाले, नाई, मालाकार, धोबी, दर्जी, मछली पकड़ने का जाल निर्माता आदि व्यवसाय हेतु योजना के अंतर्गत लाभ दिया जायेगा।
योजना का लाभ लेने हेतु आवश्यक दस्तावेज- आधार कार्ड, मोबाईल नम्बर, बैंक विवरण, राशन कार्ड के साथ आवेदक पंजीकरण तिथि को न्यूनतम आयु 18 वर्ष का हो, हितग्राही राज्य या केन्द्र सरकार की किसी भी स्वरोजगार अंतिम 5 वर्ष में ऋण न लिया हो। योजना में परिवार के किसी एक सदस्य को ही लाभ दिया जावेगा एवं सरकारी सेवा में कार्यरत व्यक्ति और उसके परिवार के सदस्य पात्र नहीं होंगे।
पीएम विश्वकर्मा योजना का पंजीकरण सीएससी सेन्टर के माध्यम से पीएम विश्वकर्मा योजना पोर्टल, मोबाईल एप पर आधार आथेंटिकेशन के माध्यम से किया जायेगा। ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत एवं नगरीय क्षेत्रों मे नगर पंचायत, नगर पालिका द्वारा दस्तावेजों का सत्यापन किया जावेगा। सत्यापन या पंजीकरण उपरांत पात्र हितग्राहियों को कौशल विकास विभाग के माध्यम से 5 दिवसीय प्रशिक्षण हेतु प्रतिदिन 500 रूपये मानदेय दिया जावेगा। प्रशिक्षण प्राप्त हितग्राहियों को टूलकिट प्रोत्साहन 15 हजार रूपए एवं डिजिटल लेनदेन के लिए इंसेंटिव और मार्केटिंग सुविधा दिया जायेगा तथा पंजीकृत हितग्राहियों को पीएम विश्वकर्मा प्रमाण पत्र और आईडी कार्ड तथा प्रशिक्षित हितग्राहियों को प्रथम चरण में 1 लाख एवं द्वितीय चरण में 2 लाख तक कोलाट्रल, मुक्त ऋण 5 प्रतिशत की ब्याज दर पर बैंक के माध्यम से प्रदाय किया जायेगा।
अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र बीजापुर एंव कार्यालय कौशल विकास प्राधिकरण बीजापुर में संपर्क कर सकतें हैं।
उसूर ब्लॉक बीजापुर में आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के तहत 3A की मीटिंग का आयोजन बीजापुर, जनवरी 2024- बीजापुर में आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के तहत 3A की मीटिंग का आयोजन किया गया है इस आयोजन में स्वास्थ्य और पोषण के महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई है और स्थानीय समुदाय को साथ मिलकर समृद्धि की दिशा में कदम से कदम मिलाकर चलने का संकल्प किया गया है। स्वास्थ्य और पोषण इंडिकेटर्स में स्वास्थ्य और पोषण से संबंधित इंडिकेटर्स पर विस्तृत चर्चा की गई। समृद्धि और विकास के माध्यम से स्थानीय समुदाय के स्वास्थ्य में सुधार के लिए योजनाएं बनाने पर जोर दिया गया है। केंद्र सरकार की योजनाओं अन्तर्गत सरकार की विभिन्न योजनाओं के संबंध में आगामी कार्रवाई की जानकारी दी गई। इन योजनाओं के सही रूप से क्रियान्वयन के लिए समृद्धि की दिशा में एकजुटता को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है। किसी भी स्थानीय समुदाय को सहयोगी रूप से कैसे काम किया जा सकता है, इस पर विचार किया गया है। आगामी कार्यक्रमों में इसे मजबूती से शामिल करने के लिए रणनीतिक सूचना प्रदान की गई है। मीटिंग में 45 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, 35 आशा कर्मी, और 10 एएनएम कर्मचारी उपस्थित थे। परियोजना अधिकारी बी के बालेंदु, मेडिकल ऑफिसर हर्षवर्धन, प्रोग्राम लीडर मांशू शुक्ला, ब्लॉक फेलो मूनमून और गांधी फेलो निहाल कुमार मिश्रा इस महत्वपूर्ण मीटिंग में उपस्थित थे, जिन्होंने अपने अद्वितीय दृष्टिकोण और अनुभव के साथ मीटिंग को संचालित किया। इस आयोजन ने बीजापुर के स्वास्थ्य और पोषण में सुधार की दिशा में एक नई ऊर्जा का स्रोत प्रदान किया है और समृद्धि की दिशा में सशक्त भविष्य की दिशा में कदम से कदम मिलाकर चलने का संकल्प किया गया है।
आकांक्षी ब्लॉक उसूर में टीबी फोरम का किया गया गठन बीजापुर, जनवरी 2024- जिले के आकांक्षी विकास खंड उसूर के जनपद पंचायत सभागार में एसडीएम की अध्यक्षता में विकासखंड स्तरीय टीबी फोरम का गठन किया गया। उक्त कार्यक्रम में विकासखंड स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे, कार्यक्रम के अंर्तगत जनप्रतिनिधि जनपद पंचायत अध्यक्ष ने विकास में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों की सराहना करते हुए विभाग की उपलब्धियों को बताते हुए जननी सुरक्षा योजना, टीबी मुक्त पंचायत बनाने हेतु सभी विभाग के अधिकारियों को सहयोग करने हेतु प्रेरित किया, खंड चिकित्सा अधिकारी के द्वारा टीबी कार्यक्रम में सरकार के द्वारा मरीज को मिलने वाली सुविधाओं और जमीनी स्तर पर आने वाली कठिनाईयों के बारे में जानकारी दी गई। पिरामल फाउंडेशन के जिला कार्यक्रम अधिकारी सूरज सिंह के द्वारा पंचायत स्तर पर समुदाय प्रेरक के रूप में युवा, सरपंच, पटेल, आदिवासी चिकित्सक व समाज के अन्य प्रभावशाली व्यक्तियों का चिन्हांकन किया गया है, जिसके बारे में भी इस बैठक में विस्तृत जानकारी दी गई।