छत्तीसगढ़

प्रधानमंत्री की मंशानुरूप समाज के सभी वर्गों को मिलेगा योजनाओं से लाभ-विधायक श्री किरण देव

नगरनार में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में विधायक, संयुक्त सचिव भारत सरकार एवं कलेक्टर सहित जनप्रतिनिधि हुए शामिलग्रामीणों ने पूरे उत्साह के साथ संकल्प शिविर में निभाई सहभागिता17 ग्राम पंचायतों में पहुंचा विकसित भारत संकल्प यात्रा का प्रचार वाहन
जगदलपुर 12 जनवरी 2024/
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जगदलपुर विकासखंड के ग्राम नगरनार में आयोजित संकल्प शिविर में विधायक श्री किरण देव सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और भारत सरकार के संयुक्त सचिव श्री पीयूष सिंह, कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. तथा जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन अपार उत्साह के साथ शामिल हुए। इस अवसर पर विधायक श्री किरण देव ने हल्बी बोली में सम्बोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की मंशा गांव, गरीब, किसान सभी को जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कर सबको विकास से जोड़ना है, इसी मंशानुरूप समाज के सभी वर्गों को योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा चलाया जा रहा है। उन्होंने संकल्प शिविरों में अधिक से अधिक लोगों को उपस्थित होकर सरकार की योजनाओं से लाभान्वित होने का आग्रह किया। इस मौके पर विधायक श्री किरण देव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी के संकल्प को पूरा करने के लिए राज्य सरकार कटिबद्ध होकर काम कर रही है। उन्होंने इस दिशा में किसानों को दो साल के धान बोनस राशि वितरण, प्रदेश के 18 लाख परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि प्रदाय इत्यादि का उल्लेख करते हुए विकास के हर काम को सभी के साथ मिलकर किये जाने का संकल्प व्यक्त किया। इस मौके पर विधायक श्री किरण देव ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों, अधिकारी-कर्मचारियों तथा ग्रामीणों को वर्ष 2047 तक आत्मनिर्भर एवं विकसित भारत बनाने की शपथ दिलाई। इस दौरान कलेक्टर श्री विजय दयाराम के.ने कहा कि जनहितकारी योजनाओं की जानकारी समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए प्रत्येक पंचायत में संकल्प यात्रा शिविर आयोजित की जा रही है। ग्रामीणों के आवेदनों पर विभागीय अधिकारी तत्काल कार्यवाही कर पात्र लोगों को योजनाओं से जोड़ रहे हैं। विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार के साथ योजनाओं के लाभार्थियों की कहानी उन्ही की जुबानी सुनाकर अन्य ग्रामीणों को प्रेरित करने सहित शिविर में योजनाओं के लिए आवेदन लेकर पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करना है। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि लगभग 280 ग्राम पंचायतों में  शासकीय योजनाओं का प्रचार वाहन पहुंचकर ढाई लाख से अधिक ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दी है जिससे कई लोगों ने लाभ लिया है।   नगरनार में विधायक श्री किरण देव ने ग्रामीणों को आयुष्मान कार्ड और किसानों को धान बोनस वितरण प्रमाण पत्र एवं किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण किया। इस दौरान अतिथियों ने आयुष्मान भारत पंजीयन एवं कार्ड प्रदाय, किसान क्रेडिट कार्ड पंजीयन एवं प्रदाय, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, स्वास्थ्य विभाग, पशुधन विकास विभाग, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, महिला एवं बाल विकास विभाग, कृषि विभाग इत्यादि के स्टाल का निरीक्षण कर अधिक से अधिक ग्रामीणों को लाभ देने के निर्देश दिए। इस अवसर पर स्कूली बच्चों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुति दी गई। इस दौरान क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण, पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह,जिला पंचायत सीईओ श्री प्रकाश सर्वे, डीएफओ श्री उत्तम गुप्ता सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी तथा हजारों की संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों ने सुनाया जीवन में आए बदलाव की कहानी कार्यक्रम के दौरान नगरनार में हितग्राहियों ने विभिन्न योजनाओं के तहत मिले लाभ से उनके जीवन में आए बदलाव की जानकारी को उपस्थित ग्रामीणों के साथ साझा की। जिसके तहत प्रधानमंत्री आवास योजना से पक्का मकान बनाने वाले रामदास ने कहा कि पहले मिट्टी के घर में बारिश के दौरान बहुत दिक्कत होती थी,अब प्रधानमंत्री आवास योजना की सहायता से पक्का मकान बनाकर परिवार के सदस्यों के साथ खुशहाल जीवन व्यतीत कर रहे हैं। उन्होंने पक्का मकान बनाने हेतु प्रधानमंत्री आवास योजना संचालित करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के प्रति कृतज्ञता प्रकट किया। इसी तरह मैनबत्ती ने आयुष्मान भारत कार्ड के माध्यम से नगरनार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में निःशुल्क उपचार करवाने के बारे में बताया। वहीं सुभद्रा बाई ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना की सहायता से निर्मित पक्का मकान में  बारिश, धूप एवं ठण्ड के मौसम में भी परिवार के लोग सुविधापूर्वक निवास कर रहे थे। उन्होंने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना तथा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से लाभान्वित होने की जानकारी को भी मेरी कहानी-मेरी जुबानी में अवगत कराया। इस दौरान राधामनी ने प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना और बुजुर्ग लछीन बघेल ने मोतियाबिंद जांच एवं उपचार से हुए लाभ के बारे में बताया।जिले के 17 ग्राम पंचायतों में पहुंची प्रचार वाहन विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शासन की योजनाओं के प्रचार हेतु एलईडी वैन जिले के 17 ग्राम पंचायतों में पहुंची। ग्राम पंचायतों में पहुंचे शासकीय योजनाओं के प्रचार वाहन का ग्रामीणों द्वारा उत्साह के साथ स्वागत किया गया। शुक्रवार को बकावंड विकासखंड के पाहुरबेल, फरसीगांव, चारगांव और तरेका, बास्तानार विकासखंड के बड़े बोदेनार, इरपा एवं बड़े बोदेनार-02 सहित परलमेटा, बस्तर विकासखंड के पखना कोंगेरा, सालेमेटा-01 तथा चुरावंड, जगदलपुर विकासखंड के नगरनार और मारकेल और तोकापाल विकासखंड के नैननार,बारूपाटा, सालेपाल-02 एवं सालेपाल में आयोजित किया गया। इन संकल्प शिविरों में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और पंचायत पदाधिकारियों के साथ ही बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उत्साहपूर्वक सम्मिलित हुए। इस मौके पर जनप्रतिनिधियों द्वारा ग्रामीणों को प्रधानमंत्री के मंशानुरूप विकसित भारत बनाने की शपथ दिलाई गई। संकल्प यात्रा कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुति दी गई। साथ ही एलईडी वैन के माध्यम से शासन की योजनाओं सम्बन्धी जानकारी तथा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत संकल्प सन्देश को ग्रामीणों ने ध्यानपूर्वक सुना। इस मौके पर क्षेत्र के प्रतिनिधियों सहित जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights