छत्तीसगढ़

प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के प्रस्ताव का किया गया अनुमोदन

  • कलेक्टर ने योजना अंतर्गत लक्षित हितग्राहियों को लाभ पहुंचाने कहा
    राजनांदगांव, जनवरी 2024। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष मेें प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए गठित जिला स्तरीय कमेटी की बैठक संपन्न हुई। बैठक में योजनांतर्गत वर्ष 2024-25 के प्रस्तावित लक्ष्यों के भौतिक एवं वित्तीय प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया और यह अनुमोदित प्रस्ताव संचालनालय मछली विभाग को प्रेषित किया जाएगा। कलेक्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना अंतर्गत लक्षित हितग्राहियों को लाभ पहुंचाया जाए। इसके लिए उन्होंने विभागीय अधिकारियों का आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य की जलवायुवीय परिस्थितियां मछली पालन के अनुकूल है। प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना केन्द्र शासन की महत्वपूर्ण योजना है। किसानों द्वारा खेती-किसानी कार्य के अलावा मत्स्य पालन आय का एक महत्वपूर्ण साधन है। उन्होंने कहा कि जिले को प्राप्त आबंटन से हितग्राहियों को मछली पालन विभाग द्वारा लाभान्वित कर उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत बनाने की दिशा में कार्य करेंगे।
    प्रभारी सहायक संचालक मत्स्य श्रीमती बीना गढ़पाले ने बताया कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजनांतर्गत केन्द्र सरकार द्वारा 60 प्रतिशत राशि तथा राज्य शासन द्वारा 40 प्रतिशत राशि का आबंटन किया जाता है। योजनांतर्गत सामान्य वर्ग के हितग्राहियों को 40 प्रतिशत तथा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व महिला वर्ग को 60 प्रतिशत अनुदान का प्रावधान है। योजनांतर्गत हितग्राहियों को प्रथम आओ प्रथम पाओ के आधार पर योजनाओं का लाभ दिया जाता है। इसके अंतर्गत मत्स्य बीज उत्पादन सर्कुलर हैचरी निर्माण, संवर्धन पोखर का निर्माण, ग्रो आउट पौंड का निर्माण, ग्रो आऊट बैंड में पूरक आहार प्रदाय, ताजा जल में बैकर्याड सजावटी मछली पालन, छोटे आरएएस की स्थापना, पौंड बायोफ्लॉक कल्चर सिस्टम की स्थापना इनपुट सहित, जलाशयों में केज कल्चर, न्यूनतम 10 टन क्षमता के कोल्ड स्टोरेज का निर्माण, प्रशीतित वाहन, आईस बाक्स मोटर सायकिल सहित, मछली वेंडिग लिए ई-रिक्शा आईस बाक्स सहित, सजीव मछली वेंडिग सेंटर, 2 टन प्रति दिन क्षमता वाले मछली चारा मिल, नाव या मोटर बोड उपलब्ध कराना, सेविंग कम रिलिफ योजना का लाभ दिया जाता है। बैठक जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमित कुमार, उप संचालक कृषि श्री नागेश्वर लाल पाण्डे, जल संसाधन विभाग के कार्यपालन विभाग श्री रामटेके, नोडल बैंक मैनेजर श्री सारवेन्द्र मलिक, सफल मस्त्य पालक श्री समलू निषाद, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *