“कोसा कांसा कंचन, वोट करेगा जन-जन” की थीम पर मानव श्रृंखला बनाकर मतदाता जागरूकता का दिया संदेश22 जनवरी तक जोड़े जाएंगे मतदाता सूची में नाम – कलेक्टरकलेक्टर ने मतदाताओं को सभी निर्वाचन में मताधिकार का उपयोग करने दिलाई शपथ जांजगीर-चांपा 13 जनवरी 2024/ भारत निर्वाचन आयोग और छत्तीसगढ़ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने जिले में शत प्रतिशत मतदान और मताधिकार के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्वीप के जिला स्तरीय मतदाता जागरूकता अभियान हाई स्कूल मैदान जांजगीर में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री आकाश छिकारा की उपस्थित में किया गया। इस अवसर पर उपस्थित सभी स्कूल के छात्रों, दिव्यांग, तृतीय लिंगी मतदाताओं और हसदेव के हीरो के युवा व सभी अधिकारी-कर्मचारियों ने “कोसा कांसा कंचन वोट करेगा जन-जन” की थीम पर आकर्षक मानव श्रृंखला की आकृति बनाकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया। इसके साथ ही कलेक्टर ने उपस्थित सभी विद्यार्थियों, अधिकारी कर्मचारियों तथा युवाओं सहित सभी मतदाताओं को लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई। स्वीप कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने कहा कि लोकतंत्र में वोट डालने का अधिकार 18 वर्ष की आयु से सभी नागरिकों दिया है। इसलिए मतदाता सूची में 18 वर्ष के प्रत्येक नागरिक, नवविवाहिता, दिव्यांग और थर्ड जेंडर का नाम जुड़वाने की हम सभी की जिम्मेदारी है। सभी मतदाताओं का नाम सूची में दर्ज करवाना है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि सभी अपने गांव, शहर में सभी नागरिकों को सूचित कर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने में सहयोग करें। उन्होंने बताया कि 22 जनवरी तक मतदाता सूची में नाम जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। जिला सहित नगरीय निकाय जनपद पंचायत, ग्राम पंचायत में स्वीप के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री एस.पी. वैद्य, जिला स्वीप नोडल श्री आर. के. खुटे, अपर कलेक्टर श्री गुड्डु लाल जगत, जिला उप निवार्चन अधिकारी श्रीमती निशा नेताम मड़ावी, एसडीएम जांजगीर, सहित जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी गणमान्य नागरिक एवं विद्यार्थीगण उपस्थित थे।
संबंधित खबरें
राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग की सदस्य सुश्री प्रीति भारद्वाज दलाल द्वारा बाल संप्रेक्षण गृह बालक एवं बालिका का किया निरीक्षण
राजनांदगांव 19 जून 2023। राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग की सदस्य सुश्री प्रीति भारद्वाज दलाल द्वारा बाल संप्रेक्षण गृह बालक एवं बालिका राजनांदगांव का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कुल 14 बच्चे निवासरत पाये गये। निरीक्षण के दौरान सुश्री प्रीति भारद्वाज दलाल ने बालकों से बात कर मिलने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी […]
उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने किया हमारा शौचालय हमारा सम्मान अभियान का वर्चुअल शुभारंभ
स्वच्छाग्राही दीदियों को मोमेंटो देकर किया गया सम्मानित जिला पंचायत अध्यक्ष ने बैगा आदिवासी हितग्राहियों को शौचालय निर्माण के लिए स्वीकृति पत्र बांटा बिलासपुर, नवंबर 2024/sns/विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर उपमुख्यमंत्री सह विभागीय मंत्री श्री विजय शर्मा ने ‘‘हमारा शौचालय हमारा सम्मान अभियान’’ का शुभारंभ वीडियों कॉन्फ्रेंस के जरिए किया। यह अभियान 19 नवंबर […]
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़ विधानसभा में प्रस्तुत 2023-24 के बजट में विभागवार की गई प्रमुख घोषणाएं
भरोसे का बजट मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़ विधानसभा में प्रस्तुत 2023-24 के बजट में विभागवार की गई प्रमुख घोषणाएं – पशु चिकित्सा • रायपुर जिले के ग्राम दतरेंगा में पशुधन के उपचार एवं देख-भाल के लिए राज्य पशु गृह एवं पशु-रूग्णावास की स्थापना की जायेगी। इसके सेटअप और अधोसंरचना निर्माण के लिए नवीन […]