दुर्ग, जनवरी 2024/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने जिले के अंतर्गत खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन केन्द्र की सतत निगरानी, धान की गुणवत्ता, भंडारण, खरीदे गए धान का परिवहन, किसानों द्वारा धान विक्रय और उसका भुगतान प्राप्त करने आदि में आने वाली कठिनाईयों को नियमित जांच, पंजीकृत किसानों से धान की खरीदी एवं मॉनिटरिंग करने हेतु धान केंदों में पूर्व में नियुक्त नोडल अध्धिकारियों के अतिरिक्त अधिकारियों की ड्युटी धान उपार्जन की अवधि तक लगाई है। नियुक्त अधिकारी प्रत्येक सप्ताह मे 02 बार एवं धान खरीदी के अंतिम 03 दिनों में अनिवार्य रूप से उर्पाजन केंद्रों का निरीक्षण करेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार उपार्जन केंन्द्र में निकुम व कुथरेल के लिए अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्री अरविंद एक्का, बोरिद व कुर्मीगुडरा के लिए जिला पंचायत केमुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अश्वनी देवांगन, भेडसर व रसमड़ा के लिए अपर कलेक्टर श्री गोकुल रावटे, भरर व बटरेल के लिए आयुक्त नगर निगम रिसाली श्री आशीष देवांगन, उतई व खोपली के लिए संयुक्त कलेक्टर श्री हरवंश मिरी, तेलीगुंडरा व डंगनिया के लिए डिप्टी कलेक्टर श्री लवकेश धु्रव, बोरीगारका के लिए डिप्टी कलेक्टर (परि.) श्री उत्तम धु्रव, थनौद व कोलिहापुरी के लिए खाद्य नियंत्रक श्री सी.पी. दीपांकर, चंदखुरी व मंचादूर के लिए संयुक्त संचालक नगर तथा गाम निवेश श्री सूर्य भांत सिंह ठाकुर, कोड़िया व ननकठठी के लिए मुख्य महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र श्री हरीश सक्सेना, तिरगा के लिए सीएसआईडीसी महाप्रबंधक श्री एन.के बरडे, आलबरस के लिए जनपद पंचायत मुख्य कार्यपलन अधिकारी श्री शैलेष कुमार भगत, सिरसा व कचांदुर के लिए जिला शिक्षा अधिकारी श्री अभय जयसवाल, करंजा भिलाई व कोहका के लिए उपसंचालक खनिज दुर्ग श्री दीपक मिश्रा, अंडा व रिसामा के लिए सहायक आयुक्त आबकारी श्री राजेश जयसवाल, उपार्जन कंेद्र नगपुरा व दमोदा के लिए उपसंचालक कृषि श्री ललित मोहन भगत को नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार उपार्जन कंेद्र अहिवारा, नंदनी खुुंदनी, औंधी व उरला के लिए उप संचालक मत्स्य श्रीमती सीमा चंद्रवंशी, पाहरा व गोढ़ी के लिए कार्यपालन अभियंता ए.डी.बी. श्री बी.के. पटोरिया, ओटेबंद व मुरमंदा के लिए कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग श्री प्रकाश देवरे, अहेरी व मोहरेंगा के लिए प्रभारी कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री उत्कर्ष पांडे, माटरा व कोडिया के लिए माटरा व कोडया के लिए कार्यपालन अभियंता पीएमएमएमजीएसवाई श्री राहुल कश्यप, धमधा व करेली के लिए जिला पंजीयक सुश्री पुष्पलता धुर्वे, बरहापुर व देवरी जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री अजय शर्मा, राहटादाह व पेन्ड्रावन के लिए बीज प्रबंधक बीज निगम श्री संतोष बेहरा, ठेंगाभाठ व दारागांव के लिए उप आयुक्त वाणिज्य कर श्री हेम हिडको, घोंठा व हिरेतरा के जिला आयुवेद अधिकारी डा. जी.पी. तिवारी, घोटवानी व भाठाकोकड़ी के लिए मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला अंत्यावसायी श्री श्यामल दास, रौंदा के लिए सहायक संचालक जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग श्री बिलियम लकड़ा, राजपुर व पेंडी के लिए जिला अधिकारी बीज निगम श्रीमती माधवी कवाची, कन्हारपुरी व नारधा के लिए जिला मिशन समन्वयक सुरेंद्र पांडे, खिलोरकला व तुमाकला के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक एस.के जोशी, बोरी व दनिया के लिए सहायक अभियंता क्रेडा श्री रंजीत कुमार यादव, नवागांव व पथरिया के लिए सहायक श्रमायुक्त श्रीमती श्रद्धा केशरवानी, लिटिया व छोटे पुरदा के लिए सहायक प्राध्यपक डॉ प्रदीप जांगड़े, डोडकी व टेमरी के लिए सहायक संचालक ग्राम उद्योग श्री नितील वैश, बिरेझल व हिर्री के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी धमधा श्री कौशिक, लिमतरा व नंदौरी के लिए अधीक्षण अभियंता छ.ग. विद्युत वितरण कंपनी मार्या. ग्रा. क्षेत्र श्री एन.के. गौराहा, कुम्हारी के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद कुम्हारी श्री जितेन्द्र कुशवाहा, जामगाव आर व कुम्हली के लिए सहायक संचालक हाथकरधा श्री राजू नागरे, बेल्हारी व सुरपा के लिए सचिव कृषि उपज मंडी डा एम आर पोर्ते, सांकरा व झीट के लिए जिला विपणन अधिकारी छ.ग. राज्य सहकारी विपणन संघ श्री भौमिक बघेल, घुुघवा व जमराव के के लिए जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम श्री आकाश राही, सावनी के लिए सेतु संभाग कार्यपालन अभियंता श्री डी के महेश्वरी, तर्रा व जामगांव के लिए सीजीएमएसी कार्यपालन अभियंता श्री विक्रम गांधी को नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार पाटन व पंदर के लिए जनपद पंचायत पाटन मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री मुकेश कोठारी, बठेना व सोनपुर के लिए ई/एम कार्यपालन अभियंता श्री आर एल गायकवाड़, सोरम व केसरा के लिए तांदुला जल संसाधन कार्यपालन अभियंता श्री सुरेश पांडे, डीडाभाठा व निपानी के लिए उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं श्री ए.के. मिश्रा, सेलूद व फेकारी के लिए उप संचालक उद्यानिकी श्रीमती पूजा कश्यप साहू, फुंडा व मर्रा के लिए पशु चिकित्सा उप संचालक डॉ. सुधीर प्रताप सिंह, गाड़ाडीह व सांतरा के लिए उप संचालक समाज कल्याण श्री अमित परिहार, भिलाई 3 के लिए उप संचालक जिला योजना एवं सांख्यिकी उपसंचालक डी.एस. वर्मा, बटंग के लिए उप संचालक रोजगार एवं स्वरोजगार मार्ग केंद्र, पहंडोर व घुघवा के लिए कार्यपालन अभियंता छ.ग. गृह निर्माण मंडल श्री राम ठाकुर नियुक्त किया गया है। उपरोक्त नामांकित अधिकारियों के द्वारा सही गुणवत्ता का धान क्रय करने एवं वास्तविक धान बोने वाले कृषक से क्रय किया जाना सुनिश्चित करेंगे तथा धान खरीदी केन्द्रों में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। पंजीकृत किसान के शेष बची भूमि में अन्य किसी व्यापार, अवांछित व्यक्ति का धान विक्रय न होने पाए। धान उपार्जन केंद्रों में आवक एव राईस मिल को प्रदाय की जाने वाली मात्रा पर सतत् निगरानी तथा वास्तविक उठाव सुनिश्चित करेंगे। धान उपार्जन का कार्य टोकन के आधार पर ही किया जाना है, सप्ताहिक लक्ष्य यदि अधिक खरीदी हो तो तत्काल अवगत कराएंगे। उपार्जन केंद्र में किसी भी ऐसे बारदानों में धान की खरीदी न हो जिसे भारतीय खाद्य निगम एवं संग्रहण कंेद्र में आवक न ले सके। किसी भी उपार्जन केंद्र में 17 प्रतिशत से अधिक नमी का धान क्रय न किया जावे। किसी उपार्जन केंद्र का धान नमी अधिक होने के कारण अस्वीकृत किए जाने पर ऐसे धान की जवाबदारी समिति प्रबंधक के साथ-साथ निगरानी समिति की भी होगी।