*अधिकारियों एवं विभाग के कार्यों की जानकारी ली*
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 16 जनवरी 2023/मरवाही विधानसभा क्षेत्र के नव निर्वाचित विधायक श्री प्रणव कुमार मरपच्ची ने आज कलेक्ट्रेट के अरपा सभा कक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में शामिल हुए। उन्होंने अधिकारियों एवं विभाग के कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने जिला अधिकारियों के साथ पहली औपचारिक बैठक में सभी को नववर्ष और मकर संक्रांति की बधाई और शुभकामनाएं दी।
विधायक ने कहा कि जीपीएम आदिवासी बाहुल नवगठित जिला है, लोगों की काफी अपेक्षाएं है। उन्होंने सभी अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन अच्छे से करने और शासकीय योजनाओं का लाभ ग्रामीणों तक पहुंचाने तथा सभी पात्र लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने विकास कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण करने, राजस्व प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने, शिविरों में प्राप्त आवेदनों का यथाशीघ्र निराकरण करने और की गई कार्यवाही से उन्हे अवगत कराने के भी निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया ने विधायक के निर्देशों के अनुरूप शासन-प्रशासन के साथ मिलकर बेहतर कार्य संपादन के लिए उन्हें आश्वस्त किया। उन्होंने सभी जिला अधिकारियों को महत्वपूर्ण विभागीय कार्यों की जानकारी का फोल्डर विधायक को उपलब्ध कराने और उनके द्वारा समय-समय पर चाही गई जानकारी त्वरित रूप से उपलब्ध के निर्देश दिए। उन्होंने अंतर्विभागीय कार्यों को समन्वय से अविवादित रूप से पूर्ण करने और जनशिकायतों एवं मांगों का यथाशीघ्र परीक्षण कर कार्रवाई करने और की गई कार्रवाई की प्रतिलिपि संबंधित आवेदक को भेजने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर नम्रता आनंद डोंगरे, संयुक्त कलेक्टर दिलेराम डाहिरे एवं आनंदरूप तिवारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए केपी तेंदुलकर, एसडीएम पेंड्रारोड अमित बेक, सीएमएचओ डॉ आई नागेश्वर राव, जिला शिक्षा अधिकारी जीके शास्त्री, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास डॉ ललित शुक्ला सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।