स्वयं खाकर जांची भोजन की गुणवत्ता, बेहतर करने के दिए निर्देश
बालिका विद्यालय में सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता करने कहा
मेस कमेटी सब्सिडी वाली कैंटीन शुरू करने के दिए सुझाव
रायपुर 16 जनवरी 2024/ कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह ने सोमवार शाम को प्रयास बालक एवं बालिका छात्रावास का औचक निरीक्षण किया और विद्यार्थियों के बीच पहंुचे। उन्होंने विद्यार्थियों से चर्चा के दौरान कहा कि सफल वही होता है जो हर परिस्थिति में बिना विचलित हुए अपने कार्य में लगा होता है। आप लोगों ने जो लक्ष्य तय किया है उसके लिए टाईम टेबल बनाकर नियमित रूप से पढ़ाई करें, निश्चित ही सफलता मिलेगी। उन्होंने विद्याथियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
कलेक्टर ने सड्डू स्थित प्रयास आदर्श आवासीय बालक विद्यालय के रसोई घर में जाकर खाद्य पदार्थ का भण्डारण देखा। यहीं नही वे स्वयं टेबल पर जाकर भोजन किया। उनके साथ नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा और जिला पंचायत के सीईओ श्री विश्वदीप भी उपस्थित थे। साथ ही भोजन की गुणवत्ता बेहतर करने और पौष्टिक खाद्य पदार्थ शामिल करने के निर्देश दिए। उन्होंने छात्रों की मेस कमेटी बनाने के निर्देेश दिए। साथ ही सब्सिडी दर पर कैंटीन शुरूआत करने का सुक्षाव भी दिया। कलेक्टर ने शौंचालय दुरूस्त करने सहित शिक्षकों की समुचित व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए।
कलेक्टर डॉ सिंह गुढ़ियारी स्थित प्रयास आदर्श कन्या आवासीय विद्यालय भी पहंुचे और छात्राओं से पढ़ाई सहित अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि कम्प्यूटर एवं कम्प्यूटर शिक्षक की व्यवस्था कर ली जाए। साथ ही गुणवत्ता पूर्वक भोजन प्रदान किया जाए। जिन विषयों के शिक्षकों की जरूरत है, इनकी जल्द नियुक्ति की जाए। साथ ही जिस कोंिचंग संस्था मार्ग दर्शन दे रही कि उन्हे निर्दंेशित करें कि शिक्षक बार-बार बदले ना जाए। लाईब्रेरी प्रतिदिन खुले रहें ताकि बच्चों को असुविधा ना हो और सभी वर्ष के अनसॉल्ड पेपर भी उपलब्ध कराए। छात्रावास में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया जाए परिसर में आने वाले बाहरी व्यक्ति के जांच करने के पश्चात ही प्रवेश करने दिया जाए। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विश्वदीप सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।