छत्तीसगढ़

छुरिया विकासखंड के ग्राम पंचायत आलीवारा, जयसिंगटोला, हालाडुला एवं कुमारदा पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा

  • स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल में 1368 लोगों ने कराई एनीमिया जांच, 75 व्यक्तियों का बना आयुष्मान कार्ड
  • 211 हितग्राहियों का प्रधानमंत्री उज्ज्वला गैस के लिए केवाईसी किया गया, 85 नया पंजीयन किया गया
  • परिवहन विभाग द्वारा बनाया गया 73 लर्निंग लाइसेंस
    राजनांदगांव, जनवरी 2024। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत मोबाईल वैन केन्द्र शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोडऩे के लिए आज छुरिया विकासखंड के ग्राम पंचायत आलीवारा, जयसिंगटोला, हालाडुला एवं कुमारदा पहुंची। विकसित भारत संकल्प यात्रा द्वारा सरकार की प्रमुख योजनाओं को प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाने के प्रयासों को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाई जा रही है, ताकि योजनाओं का लाभ समयबद्ध तरीके से सभी लक्षित लाभार्थियों तक पहुंच सके। कार्यक्रम के प्रारंभ में मोबाईल वैन के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संदेश का वाचन एवं विकसित भारत संकल्प यात्रा के उद्देश्यों की सामान्य जानकारी दी गई। इस अवसर पर सभी ने विकसित भारत के लिए संकल्प लिया। मोबाईल वैन के माध्यम से क्विंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। केन्द्र सरकार की योजनायों से लाभांवित हितग्राही मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत अपने विचार व्यक्त किए। धरती कहे पुकार के अंतर्गत महिला स्वसहायता समूह की महिलाओं ने जैविक खेती को प्रोत्साहित करने के लिए नाटक के माध्यम से प्रस्तुति दी तथा रासायनिक खेती के दुष्प्रभाव के बारे में बताया गया। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के स्टाल में केन्द्र की योजनाओं और सुपोषण के संबंध में जानकारी दी गई।
    कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गोदभराई एवं अन्न प्राशन कराया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं से आमजनों को अवगत कराया गया। स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल में बीपी शुगर, 1368 लोगों ने एनीमिया जांच एवं 75 आयुष्मान कार्ड बनाया गया तथा नि:शुल्क दवाई वितरण किया गया। कृषि विभाग द्वारा किसान सम्मान निधि एवं आधार सिडिंग का कार्य किया गया। कार्यक्रम में लगभग 211 हितग्राहियों में उज्ज्वला गैस का केवायसी एवं 85 नया पंजीयन किया गया। परिवहन विभाग द्वारा 73 लर्निंग लाइसेंस बनाया गया। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना व प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना अन्तर्गत 45 लोगों ने बीमा सम्बन्धी आवेदन किया। इस अवसर पर श्री एमडी ठाकुर, श्रीमती चन्द्रिका डड़सेना, अध्यक्ष जनपद पंचायत छुरिया श्रीमती किरण रविंद्र वैष्णव, श्री कैलाश शर्मा, सदस्य जनपद पंचायत छुरिया श्रीमती हेमीन विष्णु साहू, श्री रामप्रकाश चन्द्रवंशी, सरपंच, पंचगण व अन्य जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन तथा अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *