मोहला, जनवरी 2024। भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एस जयवर्धन के निर्देशन में लोकसभा निर्वाचन 2024 को ध्यान में रखते हुए फोटो युक्त निर्वाचन नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 1 जनवरी 2024 के अंतर्गत 13 तथा 14 जनवरी 2024 को जिले के संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केदो में विशेष शिविर का आयोजन किया गया। जहां बीएलओ द्वारा नये मतदाताओं का नाम सूची में जोड़ने एवं संशोधन करने विशेष शिविर आयोजन किया था। उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री दिप्ती गौते ने जिला में आयोजित किये गये विशेष शिविर के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि उक्त शिविर में सभी अभिहित अधिकारी तथा बीएलओ द्वारा अपने मतदान केन्द्रो के मतदाता सूची फॉर्म 6, फॉर्म 7 एवं फॉर्म 8 के साथ उपस्थित थे। साथ ही मतदान केदो में बीएलओ द्वारा वोटर हेल्पलाइन एप्स के माध्यम से भी नये मतदाताओं का फॉर्म 6, भरकर नाम जोड़ा गया एवं फॉर्म 7, व 8, के माध्यम से मतदाता सूची में नाम संशोधन किया गया।
उन्होंने बताया कि इस दौरान जिले के सभी विद्यालयों एवं कॉलेज में भी विशेष शिविर का आयोजन किया गया। उक्त तिथियो में स्कूल व कॉलेज में आयोजित शिविर के अंतर्गत मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु 1196 आवेदन प्राप्त हुए हैं साथ ही नाम संशोधन हेतु 122 आवेदन प्राप्त हुए हैं। साथ ही जिले के संपूर्ण मतदान केन्द्रों में विशेष शिविर के माध्यम से मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु 2013 आवेदन प्राप्त हुए हैं। साथ ही नाम संशोधन हेतु 306 आवेदन प्राप्त हुए हैं। गौरतलाप है की फोटो युक्त निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 6 जनवरी 2024 को किया गया है 18 वर्ष की आयु पूर्ण किये हुए नये मतदाता फॉर्म 6, भरकर मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कर सकते हैं मृत स्थाई रूप से स्थानांतरित एवं अनुपस्थित मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से कटने के लिए फॉर्म 7, भरे जाएंगे, फोटो परिचय पत्र में त्रुटि सुधार डुप्लीकेट परिचय पत्र, एक स्थान से दूसरे स्थान पर नाम स्थानांतरित करने के लिए फॉर्म 8 भरे जायेगें। साथ ही मतदाता सूची में नाम जोडऩे विलोपन एवं संशोधन के लिए निर्धारित प्रपत्र में दावा-आपत्ति 22 जनवरी तक मतदान केंद्र में नियुक्त अभिहित अधिकारी एवं बीएलओ द्वारा स्वीकार किए जायेगेें एवं मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 8 फरवरी को किया जायेगा।