छत्तीसगढ़

समावेशी शिक्षा अंतर्गत 50 स्कूली छात्र-छात्राओं को सिरपुर का कराया गया शैक्षणिक भ्रमण

मुंगेली, जनवरी 2024// कलेक्टर श्री राहुल देव के मार्गदर्शन में तीनों विकासखण्ड से 50 स्कूली छात्र-छात्राओं को समावेशी शिक्षा अंतर्गत सिरपुर का शैक्षणिक भ्रमण कराया गया। जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी. आर. चतुर्वेदी ने बताया कि जिला कलेक्टोरेट परिसर से स्कूली बच्चों को शैक्षणिक भ्रमण रवाना किया गया। भ्रमण के दौरान बच्चों को पांचवी-छठवीं शताब्दी का प्रसिद्ध पुरातात्विक स्थल सिरपुर, ईटों से बना लक्ष्मणेश्वर मंदिर, गंधेश्वर महादेव मंदिर सहित दर्जनों पुरातात्विक महत्व के स्थल के बारे में जानकारी दी गई। जिला मिशन समन्वयक श्री ओ. पी. कौशिक ने बताया कि बच्चों के शैक्षणिक एवं अभिव्यक्ति कौशल विकास एवं सामाजिकता एकता, परस्पर सहयोग की भावना को बढ़ाने, साथ ही साथ बच्चों में आत्म विश्वास जागृत करने के लिए यह भ्रमण कराया गया। इस दौरान सभी बच्चों ने सांस्कृतिक गतिविधियां और अभिव्यक्ति कौशल का सफल प्रदर्शन किया। शैक्षणिक भ्रमण में एपीसी श्री अशोक कश्यप, बीआरसी डीसी डाहिरे और बच्चों की देखरेख के लिए 15 शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *