छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने भ्रमण कर साफ-सफाई का लिया जायजा

-नालियों की नियमित साफ-सफाई और मरम्मत कराने के निर्देश

सुकमा, 17 जनवरी 2023/कलेक्टर श्री हरिस. एस बुधवार को सुबह नगर पालिका परिषद् सुकमा के विभिन्न वार्डों का औचक भ्रमण कर साफ-सफाई की व्यवस्था का जायजा लिया। इस उन्होंने कहा कि साफ-सफाई नियमित रूप से हो, यह हर हाल में सुनिश्चित किया जाना चाहिए।कलेक्टर ने लोगों को सूखे और गीले कचरे को पृथक-पृथक रखने हेतु जागरुक करने को कहा। नियमित रूप से कचरा संग्रहण कर उसे एसएलआरए सेंटर भेजवाने के निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न वार्डाे सहित अन्य इलाकों का पैदल भ्रमण कर साफ-सफाई की व्यवस्था का मुआयना किया। वार्डाे में निकासी के लिए नालियों की साफ-सफाई व नाली मरम्मत कराने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि सफाई के काम को इस तरह किया जाना चाहिए कि स्थानीय निवासियों को परेशानी ना हो।
इस दौरान डिप्टी कलेक्टर श्री अजय मोडियम, नायब तहसीलदार श्री अनिल ध्रुव सहित नगर पालिका परिषद् सुकमा के आधिकारी एवम् कर्मचारिगण उपस्थित थे।
जिला जनसर्म्पक कार्यालय सुकमा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *