श्री धावड़े ने चेकपोस्ट पर मुस्तैदी से ड्यूटी करने के दिए निर्देश सुकमा, 18 जनवरी 2024/ बस्तर संभाग कमिश्नर श्री श्याम धवाड़े ने गुरुवार को सुकमा जिले के अंतर्गत बनाये गये अंतर्राज्यीय चेकपोस्ट बुड़दी का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों को धान उपार्जन अवधि के दौरान ओड़िशा प्रांत से जिले के धान उपार्जन केन्द्रों में विक्रय के लिए आने वाले अवैध धान की परिवहन पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
कमिश्नर ने कहा कि चौबीसो घंटे चेकपोस्ट पर निगरानी रखे एवं अवैध धान के परिवहन करते पाये जाने पर कठोर कार्यवाही करें, इसमें किसी भी प्रकार की कोताही न बरते। उन्होंने अंतर्राज्यीय चेकपोस्ट पर ड्यूटी पर लगाये गये अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति पंजी एवं चेकपोस्ट पर की गई कार्यवाही रजिस्टर का भी अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि अवैध धान के परिवहन की सूचना कही पर भी मिलने से तत्काल संबंधित स्थल पर जाकर संयुक्त रूप से कार्यवाही करें।
कलेक्टर सुकमा श्री हरिस. एस ने बताया कि अवैध धान के परिवहन व भण्डारण रोकने के लिए चेकपोस्ट पर चौबीसों घंटे निगरानी के लिए अलग अलग पालियों में अधिकारी-कर्मचारी की संयुक्त रूप से ड्यूटी लगाई है तथा अवैध धान परिवहन एवं भण्डारण करने वाले के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है।
इस अवसर पर आईजी श्री पी सुंदरराज, डीआईजी श्री कमलोचन कश्यप, कलेक्टर श्री हरिस. एस, एसपी श्री किरण गंगाराम चव्हाण, डिप्टी कलेक्टर श्री अजय मोडियम सहित अन्य अधिकारी एवम् कर्मचारीगण उपस्थित थे।
