छत्तीसगढ़

जेएनवीएसटी 2024 की बैठक कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में हुई सम्पन्न

बीजापुर, जनवरी 2024- जेएनवीएसटी 2024 के ओरिएंटेशन कार्यक्रम 16 जनवरी 2024 को सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी श्री बीआर बघेल विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री डालेन्द्र कुमार देवांगन, श्री अथर्व शर्मा, श्री एसके गुप्ता, श्री कंडिक नारायण सम्मिलित हुए। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय बीजापुर के प्रधानाचार्य श्री अरूण कुमार ने केन्द्र अधीक्षक तथा केन्द्र स्तरीय पर्यवेक्षक के समक्ष जेएनवीएसटी 2024 परीक्षा को सुचारू रूप से संपन्न करने के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की जेएनवीएसटी 2024 परीक्षा का आयोजन चारों ब्लाकों और 10 परीक्षा केन्द्रों में करायी जाएगी। इस परीक्षा में कुल अभ्यर्थियों की संख्या 3059 है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री बीआर बघेल ने यह निर्देश दिया कि परीक्षा को सुचारू रूप से सम्पन्न कराया जाए तथा किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

शहीद अरविंद एक्का को जिला अधिकारियों ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि बीजापुर, जनवरी 24- जिले के थाना गंगालूर क्षेत्र अंतर्गत ब्लास्ट की चपेट में आने से घायल हुए प्रधान आरक्षक अरविंद एक्का उपचार के दौरान शहीद हो गए। कलेक्टर अनुराग पाण्डेय ने कहा कि श्री अरविंद  एक्का ने देश और प्रदेश की सुरक्षा के लिए बलिदान दिया है । हम इस दुखद घड़ी में परिवार के साथ है।
 जिला कार्यालय सभागार में  जिले के विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण कर शहीद अरविंद एक्का आत्मा को श्रद्धांजलि दी।

बाल विवाह के खिलाफ आवाज उठाएं आओ मिलकर इसे जड़ से मिटाएं बीजापुर, जनवरी 2024- कलेक्टर श्री अनुराग पाण्डे के निर्देशानुसार जिले में राष्ट्रीय बालिका दिवस पखवाडे़ अंतर्गत जिले में बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं अभियान के तहत व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु महिला बाल विकास विभाग द्वारा किया जा रहा है। जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा ग्राम पंचायत मिरतुर अंतर्गत किशोरी मेला आयोजन कर किशोरियों को जागरूक किया जा रहा है इस दौरान शाला त्यागी किशोरी बालिकाओं महिलाओं एवं स्कूल के बच्चों को बाल विवाह के दुष्परिणाम एवं उसके लिए जागरूकता कार्यक्रम कर जानकारी दिया जा रहा है कि किसी लड़की की उम्र 18 वर्ष लडके उम्र 21 वर्ष होने चाहिए इससे पहले शादी होती है तो वह बाल विवाह के श्रेणी मे आता है। जो कि एक सामाजिक कुरीति है। बच्चों एवं किशोरियो को चाईल्ड हेल्प लाईन नम्बर 1098 की जानकारी दिया गया जो कि राष्ट्रीय इमरजेन्सी 24 घंटे चलने वाली निःशुल्क फोन आउटरीच सेवा है। ऐसे बच्चों के लिए जिन्हे देखभाल एवं संरक्षण की आवश्यकता है। जो कोई भी बच्चा अनाथ, बेसहारा, लावारिस घुमंतु, गुमशुदा, बालश्रम, बाल विवाह अपशिष्ट सग्राहक, सड़क जैसे कठिन परिस्थितियों में रहने वाले बच्चे मिलते है तो  उनकी मदद के लिए निःशुल्क नम्बर 1098 पर फोन कर सकते है। इस दौरान नवा बिहान से श्रीमती शीला भारद्वाज (जिला महिला संरक्षण अधिकारी) एवं जिला बाल संरक्षण इकाई से सुश्री आनदंमई मल्लिक विधिक सह परीविक्षा अधिकारी, सुश्री लेखिका साहू जिला समन्वयक यूनिसेफ टुमारोज फाउंडेशन बीजापुर (बालगृह बालक) से श्री महेन्द्र कश्यप (बाल कल्याण अधिकारी) द्वारा जानकारी दिया गया।

कलेक्टर ने साप्ताहिक विकास कार्यों की ली समीक्षा बैठकबीजापुर 18 जनवरी 2024- कलेक्टर श्री अनुराग पाण्डेय ने जिला मुख्यालय के कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक विकास कार्यों की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान कलेक्टर ने जिले के सभी विभागीय अधिकारियों से कार्यों की चर्चा कर उन्हे आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि आने वाले सप्ताह में अनेक कार्यक्रम जैसे- विकसित भारत संकल्प यात्रा, गणतंत्र दिवस समारोह, श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा-रामोत्सव, राष्ट्रीय बालिका दिवस और मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जिसमे सभी विभागों को अपनी सहभागिता निभाने का निर्देश दिए। समय-सीमा की बैठक में नवपदस्थ डिप्टी कलेक्टर श्री जागेश्वर कुमार कौशल का स्वागत किया गया।  कलेक्टर ने 26 जनवरी, गणतंत्र दिवस पर जिला स्तरीय समारोह के लिए बैठक व्यवस्था, माईक संचालन, टेंट, ध्वजारोहण की व्यवस्था, मंच संचालन, निमंत्रण पत्र वितरण व्यवस्था, परेड, झांकी प्रदर्शन, फोटोग्राफी, विद्युत एवं पेयजल की व्यवस्था, मिष्ठान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही अन्य समस्त आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए विभागीय अधिकारियों को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में आयोजित श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा रामोत्सव के मद्देनजर राज्य भर में भव्य रूप से भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। यह आयोजन जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर गांव से लेकर नगर तक आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए  कलेक्टर ने नगरीय निकायों ग्राम पंचायतों को इस आयोजन में भागीदारी सुनिश्चित करते हुए उक्त दिवस में भवनों में प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देशित किया गया। साथ ही मंदिर एवं धार्मिक स्थलों में लाइटिंग, दीपोत्सव, रामभजन, रामचरित मानस का पाठ कर रामोत्सव कार्यक्रम को अपने क्षेत्र में सहयोग करके सफल बनाने को कहा।
                  कलेक्टर ने सभी विभागों की विभागवार समीक्षा करते हुए शिक्षा विभाग में स्कूल, कॉलेजों की मरम्मत, नल-जल की स्थिति की जानकारी ली। स्वास्थ्य विभाग में हाट-बाजार क्लिनिक, एनिमिया, मलेरिया की स्थिति के साथ मरीजों के बारे में जानकारी ली। सभी अधिकारियों को आश्रम-छात्रावास का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। खाद्य विभाग में पीडीएस भंडारण, उचित मूल्य की दुकानों में पीओएस मशीन के वितरण के बारे में जानकारी ली तथा ग्रामीणों का आधार कार्ड बनवाने के लिए शिविर का आयोजन करने के निर्देश दिए। बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्री पवन कुमार प्रेमी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री बीआर बघेल, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग श्री केएस मसराम, सभी एसडीएम, चारों विकासखण्ड के तहसीलदार, एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *