- नगर पंचायत चौकी में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन
मोहला, जनवरी 2024। विकसित भारत संकल्प यात्रा के केन्द्रीय नोडल भारत शासन के अधिकारी श्री सर्वेश्वर मांझी एवं कलेक्टर श्री एस जयवर्धन की अगुवाई में यहां शिविर का आयोजन किया गया। केन्द्र सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुचाने एवं आमजनों की समस्या से निजात दिलाने विकसित भारत संकल्प यात्रा का शिविर आयोजन किया जा रहा है। इसी यात्रा के चलते आज विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ अंबागढ़ चौकी आ पहुंची। यात्रा रथ के माध्यम से केन्द्र सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार एवं योजनाओं को आम नागरिक तक पहुचाना यात्रा रथ का लक्ष्य है। एवं विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में सभी विभागों के द्वारा विभाग संबंधित स्टॉल लगाकर लोगों के समस्यों का समाधान व विभागीय योजना की जानकारी विभागिय स्टॉल के माध्यम से प्रदान की जा रही है। आज शिविर के माध्यम से अंबागढ़ चौकी के आम नागरिकों को एक ही मंच पर अपनी समस्याओं से निजात पाने का अवसर मिला। विकसित भारत संकल्प यात्रा के केन्द्रीय नोडल भारत शासन के अधिकारी श्री सर्वेश्वर मांझी ने शिविर में उपस्थित सभी नागरिकगणों को शपथ दिलाई। एवं कार्यक्रम को संबोधित करते हुये अपने उद्बोधन में सभी आम नागरिकों से विभिन्न योजनाओं का अधिक-अधिक से लाभ लेने की बात कही। केन्द्रीय नोडल और कलेक्टर द्वारा श्रीमती गुणेश्वरी व श्रीमती चित्रलेखा सलामे को शिविर के माध्यम से आयुष्मान कार्ड प्रदान किये। इसके अलावा उज्ज्वला योजना के तहत चार हितग्राहियों को श्रीमती कंचन धुर्वे, श्रीमती कलिंद्री यादव, श्रीमती सुनीता निषाद, श्रीमती पूजा यादव को गैस सिलेंडर प्रदान किया गया। केन्द्रीय नोडल श्री माँझी ने एक नन्हें बच्चा सोनिया को, महिला बाल विकास के तहत मीठा व्यंजन खिलाये। साथ ही विभाग वार सभी विभागों की स्टॉल में जाकर जानकारी ली। पीएम आवास योजना (ग्रामीण) में अधिक से अधिक लाभ देने, आयुष्मान कार्ड को 100 प्रतिशत पूर्ण करने, स्वास्थ्य विभाग को नियमित स्वास्थ्य जाँच करने के निर्देश दिये। वहीं कौशल विकास योजना के तहत अधिक से अधिक लाभ देने की बात कही। विश्वकर्मा योजना की जानकारी ली। शिक्षा विभाग से बच्चों की पढ़ाई, शिक्षकों की संख्या आदि की जानकारी ली। वहीं उच्च शिक्षा देने की बात कही। बैंक ऑफ बड़ौदा से लोन की जानकारी लिये। राजस्व विभाग से डिजिटलाइजेशन वि स्वामित्व योजना की जानकारी ली। आधार कार्ड अपडेट की जानकारी ली इस तरह विभाग वार सभी विभागों की जानकारी लिये साथ सभी विभागों को निर्देशित किये की शिविर में उपस्थित सभी आम नागरिकों की समस्याओं का उचित समाधान एवं निराकरण गुणवत्तापूर्ण करें।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान एलईडी वैन के माध्यम से कार्यक्रम में माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ऑनलाइन जुड़ कर कार्यक्रम को संबोधित किये। शिविर में उपस्थित सभी आम नागरिकगणो ने एलईडी वैन के माध्यम से देखा एवं सुना। कार्यक्रम में भारी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे। - मेरी कहानी मेरी जुबानी विकसित भारत संकल्प यात्रा में उज्ज्वला योजना के तहत लाभान्वित हितग्राही श्रीमती पूजा यादव ने मेरी कहानी मेरी जुबानी के माध्यम से विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम माध्यम से नि:शुल्क गैस सिलेंडर मिलने पर ख़ुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि अब मुझे धुँए से आजादी मिल गई। अब मैं अच्छे से खाना बनाऊँगी। समय की बचत और स्वास्थ्य की चिंता से मुक्ति पा गयी। उन्होंने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को धन्यवाद कहा।
कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती गीताघासी साहू, पूर्व विधायक श्री संजीव शाह, एसडीएम डॉ.हेमेन्द्र भुआर्य, नोडल अधिकारी श्री हेमंत ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर श्री अविनाश ठाकुर, जनपद पंचायत अं.चौकी मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती प्रियंवदा रामटेके समेत जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
