कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम ने तैयारियों का लिया जाएजा
रायपुर, 19 जनवरी 2024/ भारत के उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ कल 20 जनवरी को इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के 38वें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। छत्तीसगढ़ के कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी मंत्री श्री रामविचार नेताम ने आज शाम कार्यक्रम की तैयारियों का जाएजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। समारोह सुबह 11 बजे से कृषि विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित होगा।
कृषि मंत्री श्री नेताम ने सभागार में बैठक व्यवस्था का अवलोकन किया। उन्होंने कृषि स्टार्टअप, पोषण एवं लोक स्वास्थ्य तथा कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा लगाए जाने वाले विभिन्न स्टालों का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस मौके पर कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल सहित संबंधित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।