छत्तीसगढ़

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए सेक्टर अधिकारी और सेक्टर पुलिस अधिकारी की ली बैठक

कवर्धा, जनवरी 2024। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जनमेजय महोबे ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए विधानसभा क्षेत्र 71 पंडरिया और विधानसभा क्षेत्र 72 कवर्धा के वल्नरेबिलिटी मैपिंग और मतदान केन्द्र की व्यवस्था के संबंध में सेक्टर अधिकारी और सेक्टर पुलिस अधिकारी की संयुक्त बैठक ली। कलेक्टर श्री महोबे ने कहा कि निर्वाचन में सेक्टर अधिकारी की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। विधानसभा निर्वाचन के दौरान सभी ने अपने दायित्व का निर्वहन किया है। आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए सभी सेक्टर अधिकारी और सेक्टर पुलिस अधिकारी मतदान केंद्रों का भ्रमण कर वल्नरेबिलिटी मैपिंग और वहां की व्यवस्था के संबंध में जानकारी प्राप्त कर रिपोर्ट प्रस्तुत करे। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र, स्पष्ट और शांतिपूर्ण ढंग से निर्वाचन के लिए व्यवस्था का सुदृण होना जरूरी है। सभी अधिकारी गंभीरता के साथ यह कार्य करेंगे। बैठक में कवर्धा एसडीएम श्री पीसी कोरी, पंडरिया श्री संदीप ठाकुर, बोड़ला श्री अनुपम टोप्पो, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋतुराज सिंह बिसेन सहित निर्वाचन से जुड़े अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री महोबे ने कहा कि कहा कि सेक्टर अधिकारियों को अपने क्षेत्र के बारे में जानकारी होनी चाहिए। इस क्षेत्र के क्रिटिकल मतदान केंद्र सहित वहां की स्थिति की जानकारी होनी चाहिए। मतदाताओं से बातचीत कर वहां की स्थिति की जानकारी रखे तथा विभिन्न गतिविधियों का आकलन करे। उन्होंने आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुए मतदान केन्द्रों में मूलभूत आवश्यक सुविधाएं जैसे-पानी, बिजली, रैंप, शौचालय, फर्नीचर इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निर्वाचन के समय मौसम को ध्यान में रखते हुए छाव और पेयजल की व्यवस्था पर विशेष ध्यान रखे। उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर अधिकारी मतदान केंद्रों का निरीक्षण करें और जिन मतदान केंद्रों में कमी पाई जाती है उसकी जानकारी प्रदान करे तथा जल्द ही व्यवस्था को पूरा करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन में टीम वर्क के साथ कार्य करना जरूरी है। पुलिस और प्रशासन की टीम में परस्पर समन्वय के साथ सूचना का आदान-प्रदान होना चाहिए। किसी भी प्रकार की जानकारी मिलने पर तत्काल साझा करे।
उल्लेखनीय है कि कबीरधाम जिले में 02 विधानसभा क्षेत्र है क्रमशः विधानसभा-71 पंडरिया एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 72 कवर्धा है। जिले में 803 मतदान केन्द्र हैं और कुल मतदाताओं की संख्या 6 लाख 48 हजार 311 है। इसमें 3 लाख 22 हजार 736 पुरूष मतदाता, 3 लाख 25 हजार 573 महिला मतदाता और 02 थर्ड जेंडर मतदाता है। इसमें 5 हजार 547 दिव्यांग मतदाता, 18 से 19 वर्ग के युवा मतदाता 20 हजार 659 और 80 वर्ष से अधिक वरिष्ठ नागरिक की संख्या 6 हजार 509 है। जिले में जेंडर रेसियों 1009 है। विधानसभा 71 पंडरिया में 393 मतदान केन्द्र में 01 लाख 57 हजार 787 पुरूष मतदाता, 01 लाख 58 हजार 609 महिला मतदाता और थर्ड जेंडर शून्य है। इस प्रकार कुल 03 लाख 16 हजार 396 मतदाता हैं। इसमें 3 हजार 103 दिव्यांग मतदाता, 18 से 19 वर्ग के युवा मतदाता 10 हजार 46 और 80 वर्ष से अधिक वरिष्ठ नागरिक की संख्या 3749 है। जेंडर रेसियों 1005 है। इसी प्रकार विधानसभा 72 कवर्धा में 410 मतदान केन्द्र में 01 लाख 64 हजार 949 पुरूष मतदाता, 01 लाख 66 हजार 964 महिला मतदाता और थर्ड जेंडर 02 है। इस प्रकार कुल 03 लाख 31 हजार 915 मतदाता हैं। इसमें 2 हजार 444 दिव्यांग मतदाता, 18 से 19 वर्ग के युवा मतदाता 10 हजार 613 और 80 वर्ष से अधिक वरिष्ठ नागरिक की संख्या 2 हजार 760 है। जेंडर रेसियों 1012 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *