मानस मंडलियां देंगी प्रस्तुती, मंदिरो मे होगा दीपोत्सवजिला एवं विकासखंड स्तर पर आयोजित किये जाएंगे भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम जांजगीर चांपा, जनवरी 2024/ अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले श्री राम मंदिर में होने वाले श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर शिवरीनारायण में होने वाले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय शामिल होंगे। इस दौरान श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया जाएगा। कार्यक्रम में हर-हर शंभू फेम अभिलिप्सा पांडा एवं सारेगामा फेम शरद शर्मा शिरकत करेंगी।
अयोध्या धाम मे श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। मोहल्लों-मोहल्लों में शोभायात्रा निकाली जा रही है और अयोध्या के कार्यक्रम को लाईव प्रसारण देखने की व्यवस्था की गई है। जिले के नहरिया बाबा मंदिर में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। नवागढ़ विकासखंड के श्रीराम जानकी मंदिर में, बम्हनीडीह विकासखंड श्री सिद्धेश्वर नाथ बाबा बरगड़ी बम्हनीडीह में, बलौदा विकासखंड के पहरिया में, पामगढ़ विकासखंड के दक्षिणमुखी श्री हनुमान मंदिर मेंहदी में और अकलतरा विकासखंड के मां महामाया देवी मंदिर हरदी में विकासखंड स्तरीय भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। इसके साथ ही सभी नगरीय निकायों, ग्राम पंचायतों, निजी संस्थानों, ट्रस्ट, मंदिर समितियों की भागीदारी से विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर मानस मंडलियां मानस गान करेेंगे और उन्हे सम्मानित भी किया जाएगा। इस अवसर पर पूरे जिले में उत्साह का माहौल है। मंदिरों में विशेष साफ-सफाई अभियान भी चलाया जा रहा है।