छत्तीसगढ़

कलेक्टर के निर्देश पर धान खरीदी में अनियमितता बरतने पर 11 सेवा सहकारी समिति के 28 समिति प्रबंधक और कंप्यूटर ऑपरेटर पर की गई बड़ी कार्रवाई

एक समिति प्रबंधक पर एफआईआर, एक डाटा एंट्री ऑपरेटर को सेवा से पृथक, दो समिति प्रबंधक और एक डाटा एंट्री ऑपरेटर को निलंबित और 23 समिति प्रबंधक और डाटा एंट्री ऑपरेटर को कारण बताओं नोटिस जारी

कवर्धा, जनवरी 2024। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे के निर्देश पर खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में धान खरीदी में अनियमितता बरतने पर 11 सेवा सहकारी समिति के 28 समिति प्रबंधक और कंप्यूटर ऑपरेटर पर कार्रवाई की है। इसमें एक समिति प्रबंधक पर एफआईआर, एक डाटा एंट्री ऑपरेटर को सेवा से पृथक, दो समिति प्रबंधक और एक डाटा एंट्री ऑपरेटर को निलंबित और 23 समिति प्रबंधक और डाटा एंट्री ऑपरेटर को कारण बताओं नोटिस जारी किया है।
कलेक्टर श्री महोबे के निर्देश पर जिले के सभी धान खरीदी केंद्रों में लगातार निगरानी रखी जा रही है तथा अवैध धान पर जांच कर कार्रवाई की जा रही है। विगत दिवस कलेक्टर ने राजस्व, खाद्य और सहकारिता विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर अवैध धान तथा समिति प्रबंधक और कंप्यूटर ऑपरेटर के कार्यों की मॉनिटरिंग कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। जिसके तहत जांच करने पर 28 समिति प्रबंधक और डाटा एंट्री ऑपरेटर द्वारा धान खरीदी में अनियमितता पाई गई और उन पर कार्रवाई की गई है।
खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में धान खरीदी में अनियमितता बरतने पर सेवा सहकारी समिति सुरजपुरा के डाटा एंट्री ऑपरेटर श्री अनिल कुमार खरे को सेवा से पृथक किया गया है। सेवा सहकारी समिति दामापुर के धान खरीदी केंद्र प्रभारी दिनेश कुमार चंद्राकर को निलबित और प्राथमिकी दर्ज किया गया है। सेवा सहकारी समिति बोदा (तरेगाव जंगल) के धान खरीदी केंद्र प्रभारी श्री रमेश मरावी और डाटा एंट्री ऑपरेटर साधराम पटेल को निलंबित किया गया है। सेवा सहकारी समिति कोको के समिति प्रबंधक श्री राज कुमार यादव, सेवा सहकारी समिति कुकदुर के समिति प्रबंधक श्री रोहित डडसेना, धान खरीदी प्रभारी श्री सोहन जायसवाल, डाटा एंट्री ऑपरेटर श्री अमित बाजपेयी, सेवा सहकारी समिति पेंड्रीकला के समिति प्रबंधक श्री अजय चंद्राकर, डाटा एंट्री ऑपरेटर श्री कैलाश चंद्रवंशी, बरदाना प्रभारी श्री तारकेश्वर चंद्राकर, सेवा सहकारी समिति कुंडा के समिति प्रबंधक श्री गंगाराम चंद्राकर, कम्प्यूटर ऑपरेटर श्री कनक राम साहू, बारदाना सुपरवाइजर श्री संजय चंद्राकर, सेवा सहकारी समिति महली के समिति प्रबंधक श्री दिनेश यादव, धान खरीदी केन्द्र प्रभारी श्री अजय चंद्राकर, कम्प्यूटर ऑपरेटर श्री ललित चंद्राकर, सेवा सहकारी समिति मोहगाव के समिति प्रबंधक श्री उत्तम शर्मा, धान खरीदी केंद्र प्रभारी श्री ओंकार चंद्रवंशी, कम्प्यूटर ऑपरेटर श्री जशवंत पूरी गोस्वामी, सेवा सहकारी समिति पंडातराई के समिति प्रबंधक श्री विजय चंद्रवंशी, कम्प्यूटर ऑपरेटर श्री रमेश चंद्रवंशी, सेवा सहकारी समिति बाघामुडा के समिति प्रबंधक श्री राजेश चंद्राकर, कंप्यूटर आपरेटर श्री आकाश तिवारी सेल्समेन, श्री जयराम चंद्राकर और सेवा सहकारी समिति दशरंगपुर के समिति प्रबंधक श्री तार्झ सिंह बैंस, कम्प्यूटर ऑपरेटर श्री पवन चंद्रवंशी, बारदाना सुपरवाइजर श्री राजेश यादव को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *