प्रधानमंत्री के संबोधन में जैसे ही माता शबरी का जिक्र आया, शिवरीनारायण के नागरिकगणों ने जय श्रीराम और जय माता शबरी के नारे लगाये
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने उद्बोधन में माता शबरी का भी स्मरण किया। उन्होंने जैसे ही मां शबरी का उल्लेख किया और कहा कि माता शबरी को विश्वास था कि उन्हें उनके तप का फल मिलेगा और प्रभु श्री राम आयेंगे। यह सुनते ही मां शबरी की भूमि शिवरीनारायण में उपस्थित जनमानस ने जय श्री राम और माता शबरी का जयघोष किया और पूरी सभा इस तुमुल जयकार से गुंजायमान हो गई।