छत्तीसगढ़

श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा पर शीतला माता मंदिर में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित

  • श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा रामोत्सव को एलईडी स्क्रीन के माध्यम से धर्मप्रेमियों एवं जनप्रतिनिधियों ने देखा सीधा प्रसारण
  • श्रीराम के जीवन पर आधारित मानस गान, भजन एवं रामलीला का हुआ मंचन
  • धर्मप्रेमी, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों ने दीप दान कर दीप जलाए
    राजनांदगांव, जनवरी 2024। अयोध्या में आयोजित श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा-रामोत्सव के पावन अवसर पर 22 जनवरी को देशभर मेे भव्य रूप से भक्तिमय कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसी कड़ी में जिला स्तरीय कार्यक्रम सोनारपारा स्थित प्राचीन सिद्धपीठ शीतला माता मंदिर में आयोजित कर धर्मप्रेमियों, जनप्रतिनिधियों एवं पत्रकार मित्रों की उपस्थिति में अयोध्या में आयोजित श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा रामोत्सव का एलईडी स्क्रीन के माध्यम से सीधा प्रसारण किया गया। इस अवसर पर मानस मंण्डलियों के द्वारा श्रीरामचन्द्र जी के जीवन पर आधारित मानस गान व भजन गाया गया एवं रामलीला के माध्यम से रामचरित मानस का मंचन किया गया। कार्यक्रम में दीप दान कर हजारों की संख्या में दीप जलाए गये।
    रामोत्सव के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद श्री संतोष पाण्डे, महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख सहित पूर्व सांसद श्री अशोक शर्मा, पूर्व सांसद श्री मधुसूदन यादव, छत्तीसगढ़ बीस सूत्रीय क्रियान्वयन समिति के पूर्व उपाध्यक्ष श्री खूबचन्द पारख, निगम अध्यक्ष श्री हरिनारायण पप्पू धकेता, नेताप्रतिपक्ष श्री किशुन यदु, कृषि उपज मंडी के पूर्व अध्यक्ष श्री कोमल सिंह राजपूत, छत्तीसगढ़ वेयर हाउस कॉर्पोरेशन के पूर्व अध्यक्ष श्री नीलू शर्मा, समाजसेवी श्री राजेन्द्र गोलछा, पार्षद श्री शिव वर्मा, श्रीमती जया दुर्गेश यादव, श्री राजेश जैन रानू, श्री मनीष साहु, श्री महेश साहु, श्री गगन आईच, पूर्व पार्षद श्रीमती माया शर्मा के अलावा कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल, सीईओ जिला पंचायत श्री अमित कुमार, निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता, एसडीएम श्री अरूण वर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों ने भगवान श्रीराम के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना कर दीप प्रज्वलित किया।
    इस अवसर पर सांसद श्री पाण्डे ने अपने उद्बोधन में श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा की बधाई देते हुए कहा कि हम सौभाग्यशाली है कि हम आज श्रीराम जी की प्राण प्रतिष्ठा देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि 500 वर्षों के बाद आज रामलला स्थापित हुआ। भारत की पहचान राम, कृष्ण, हिमालय और गंगा से है। भगवान राम हम सब के अराध्य हैं। उन्होंने कहा कि मैंने जीवन में ऐसी कल्पना नहीं की थी कि गॉव, शहर, प्रदेश एवं देश राममय होगा तथा देश में सांस्कृतिक पुनरोत्थान होगा।
    महापौर श्रीमती देशमुख ने अपने संबोधन में कहा कि पूरे देश में आज श्रीरामचन्द्र जी की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर उत्सव मनाया जा रहा है। हम सबके लिए गौरव की बात है कि हम इसके साक्षी बने हैं। उन्होंने कहा कि इस शुभ अवसर पर संस्कारधानी में भी विगत 10-15 दिनों से कलश यात्रा, घर-घर अक्षत वितरण, बाईक रैली, श्रीरामचन्द्र जी की शोभायात्रा के अलावा अलग-अलग स्थानों में लाखों की तादाद में दीप जलाए जा रहे हैं तथा भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा अवसर पर सिद्धपीठ शीतला माता मंंिदर में जिला एवं निगम प्रशासन द्वारा भव्य भक्तिमय कार्यक्रम आयोजित किया गया। उन्होंने सभी को श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
    श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा-रामोत्सव कार्यक्रम के प्रारंभ में सुनील बंसोड एवं उनकी टीम द्वारा श्रीराम के भजनों की प्रस्तुति दी गई। इसके पश्चात अयोध्या में आयोजित श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण किया गया। प्रसारण पश्चात सलोनी की रामलीला मंण्डली के द्वारा रामलीला का मंचन किया गया एवं नगर के मानस मंण्डलियों द्वारा रामचरित मानस पर मानस गान की प्रस्तुति दी गई। संध्या में धर्मप्रेमियों, जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों व कर्मचारियों ने बूढ़ा सागर में दीप दान किया तथा शीतला माता मंदिर परिसर में हजारों की संख्या में दीप जलाये गये। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने प्रसादी का वितरण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *