छत्तीसगढ़

प्रत्येक मानस गान मंडली को मिला नगद पुरस्कार

रायपुर, जनवरी 2024/ आज सोमवार को आरंग के ग्राम सकरी (कोरासी) में कार्यक्रम आयोजित कर ‘श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा समारोह’  का लाइव प्रसारण किया गया। जैसे ही श्री रामलला अयोध्या मंदिर में प्रतिष्ठित हुए, ग्रामवासी जय श्री राम के जयकारे के साथ झूमने लगे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने श्री राम का जयघोष करते हुए कहा कि, “हमें प्रभु श्री राम के संस्कारों को जीवन में उतारना चाहिए”, उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उनके दृढ़ संकल्प एवं जन-जन के विकास की बात कही। कार्यक्रम में चार रामचरित मानस मंडलियों ने रामकथा व मानस गान प्रस्तुत किया, प्रस्तुति के बाद प्रत्येक मानस मंडली को सम्मानित किया गया । मानस मण्डली के गाये भजनों का आनंद लेते हुए उपस्थित भक्त भावविभोर होते रहे। कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों ने ग्राम स्थित राम मंदिर में पूजा अर्चना भी की और अंत मे प्रसाद वितरण किया गया।
इस अवसर पर एसडीएम श्री पुष्पेंद्र शर्मा, जनपद पंचायत आरंग सीईओ श्री कुमार सिंह लहरे एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *