छत्तीसगढ़

अयोध्या में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की शुभ घड़ी को लेकर संपूर्ण जीपीएम जिले में रहा हर्ष और उत्साह का वातावरण

*शहर, गांव, गली, मोहल्ला हर जगह रहा रामधून की गूंज* 
*मंदिरों-देवालयों में दिनभर चलता रहा मानस गान*
*अयोध्या में राम लला प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण देखने जिला प्रशासन द्वारा की गई थी एलईडी टीवी की व्यवस्था*
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 22 जनवरी 2024/ अयोध्या में श्री राम मंदिर में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर संपूर्ण गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में हर्ष और उल्लास का वातावरण रहा। जिला प्रशासन के सहयोग से श्री राम मंदिर रेस्ट हाउस रोड गौरेला, देवालय प्रांगण गिरवर गौरेला, आश्रम परिसर सोनकुंड पेंड्रा और सर्वेश्वरी दुर्गा मंदिर मरवाही में विभिन्न भजन मंडलियों के द्वारा मानस गान किया गया। इसके साथ ही जिले के शहर, गांव, गली, मोहल्लों में हर जगह रामधून की गूंज रहा।    कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया के मार्गदर्शन में अयोध्या में आयोजित श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण देखने एलईडी टीवी की व्यवस्था की गई थी, जहां राम भक्तों और श्रद्धालुओं ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा श्री राम मंदिर के गर्भ गृह में किए गए प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान का अलौकिक लाइव प्रसारण देखा और प्रभु श्री राम के बाल्यरूप के अलौकिक छवि का दर्शन किया। जिले वासी राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सुबह से ही उत्साहित रहे। मंदिरों-देवालयों में भजन, पूजन, कीर्तन, प्रभात फेरी, कलश यात्रा की धूम रही। जगह-जगह तोरण, पताका, झंडे लगाए गए थे। प्रवेश द्वार सजाए गए थे। छोटे बड़े बच्चे बूढ़े महिला पुरुष सभी वर्ग के श्रद्धालुओं में भगवान श्री राम के प्रति गहरी आस्था, प्रेम और समर्पण भाव देखा गया।r

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights