सुकमा, जनवरी 2024/अगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत कलेक्टर श्री हरिस. एस के निर्देशानुसार एवं जिला पंचायत सीईओ व स्वीप नोडल अधिकारी श्री डीएन कश्यप के मार्गदर्शन में स्वीप कार्यक्रम के तहत जिले के आमजनों को मतदाता सुची में नाम जोड़ने, हटाने व संशोधन हेतु जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में पात्र एवं अपंजीकृत नागरिकों को मतदाता सूची में पंजीकरण हेतु प्रोत्साहित किये जाने के उद्देश्य से विशेष स्वीप गतिविधि व मतदाता जागरूकता कार्यकम के तहत शनिवार को जिला, विकासखण्ड एवं शाला स्तर पर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसमें समस्त शालेय छात्र व छात्राओं ने जागरूकता रैली निकालकर आमजनों को मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। जिला स्तरीय जागरूकता रैली कार्यक्रम जिला मुख्यालय सुकमा में आई.एम.एस.टी. स्कूल गादीरास चौक से प्रारंभ कर बस स्टैण्ड होते हुए मेन रोड से पुराना कलेक्ट्रेड भवन फारेस्ट कॉलोनी रोड से मिनी स्टेडियम सुकमा में जागरूकता रैली का समापन किया गया।
विदित हो कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य दिनांक 06 जनवरी 2024 से प्रारम्भ है, जिसमें छूटे हुए नवीन मतदाता 22 जनवरी 2024 तक अपना नाम जुड़वा सकते है।
बिना भय व निष्पक्ष मतदान करने की ली शपथ – जागरूकता रैली मिनी स्टेडियम सुकमा में एकत्रित होने के पश्चात संयुक्त कलेक्टर श्री डीसी बंजारे ने उपस्थित सभी को बिना भय, लालच एवं निष्पक्ष मतदान करने की शपथ दिलाई। साथ ही भावी मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जोड़ने की अपील की।
जिला मुख्यालय सुकमा में जागरूकता रैली के अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवेश पैकरा, एसडीएम सुकमा सुश्री प्रीति दुर्गम सहित महाविद्यालय एवं विद्यालय के शिक्षकगण एवं विभिन्न शासकीय-अशासकीय स्कूलों के छात्र व छात्राएं शामिल हुए।
