छत्तीसगढ़

श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा रामोत्सवः

अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर निकली भव्य शोभायात्रा, राममय हुआ पुरा जिला

– श्रीअयोध्याधाम से प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का हुआ सीधा प्रसारण जिलेवासियों ने किए सामूहिक दर्शन

– भक्तों ने किया पूजा व हवन, भजन-कीर्तन, संगीतमय रामायण कथा और हनुमान चालिसा का किया पाठ

– इस शोभा यात्रा में ध्रुवा नृत्य, संबलपुरी नृत्य, राम दरबार झांकी और डीजे में झुमे भक्तगण सुकमा, जनवरी 2024/ प्रभु श्री रामचंद्र की जन्मस्थली, धार्मिक नगरी अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पूरा सुकमा ज़िला रामभक्तिमय होकर भगवान श्री राम की भक्ति में सराबोर हो गए। इस अवसर पर ज़िले में भव्य एवं वृहद रूप से भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम जिला मुख्यालय, विकासखण्ड व नगरीय निकायों स्तर पर किया गया।  जिला स्तरीय कार्यक्रम में रामभक्ति से परिपूर्ण मानस गायन, रामायण कथा जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रदेश के अंतिम छोर में बसे सुकमा के वासियों ने भक्तिमय कार्यक्रम में बड़े उत्साह के साथ शामिल हुए। इस दौरान पुरे दिन प्रभु श्री राम की जयकारों से गुंजता रहा पुरा सुकमा जिला।
श्रीअयोध्याधाम से प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का हुआ सीधा प्रसारण जिलेवासियों ने किए सामूहिक दर्शन – श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा विकासखण्ड एवं नगरीय निकायों में लाइव प्रसारण देखने की व्यवस्था की गई थी। जहां पर जिलेवासियों ने श्रीअयोध्याधाम से प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा। कार्यक्रम में महिला-पुरूष, बच्चे-बुढे़ सभी ने प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पुरा सुकमा श्रीराम की जयकारे से गुंज उठा। उपस्थित सभी भक्तगण भगवान श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा को देख सभी आनंद विभोर हो गए। पुरे जिला में खुशी का वातावरण था।  
हनुमान चालिसा का पाठ एवं संगीतमय रामायण कथा का हुआ आयोजन- रविवार 21 जनवरी को जिला मुख्यालय के श्रीराम मंदिर में बढ़ी संख्या में भक्तों ने हनुमान चालिसा का पाठ किया। नगर के विभिन्न छोटे-बड़े मंदिरों से भक्तगण भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। साथ ही विशाल जनसमुदायों नें हनुमान चालिसा का पाठ एवं संगीतमय रामायण कथा प्रारम्भ किये, जो सांध्यबेला तक चलता रहा।  
प्रदेश के दक्षिण छोर सुकमा वासियों ने आनन्द और उल्लास पूर्वक मनाया – 22 जनवरी को प्रभु श्रीराम जी की प्राण प्रतिष्ठा उत्सव के अवसर पर सुकमा नगर के मुख्य मार्गों भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिलेवासी सुबह से ही अपने घर सहित आस-पास के मंदिरों में आकर्षक साज सज्जा, रंगोली व दीप प्रज्जवलित कर ‘‘रामलला’’ के नूतन विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर उत्साह में दिखें। जिला मुख्यालय सहित नगरीय निकायों में शासकीय व सार्वजनिक भवनों को पुरा साज-सज्जा और रौशन किया गया।
विशाल शोभा यात्रा में ध्रुवा नृत्य, संबलपुरी नृत्य, राम दरबार झांकी सहित डीजे में झुमे भक्तगण – इस अवसर पर जिला सुकमा में तीनों विकासखण्ड सहित नगरीय निकायों में विशाल शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला मुख्यालय सुकमा में स्थित श्री राम मंदिर से लेकर पुराना नाका पारा चौक तक विशाल शोभा का आयोजन किया गया। जिसमें ध्रुवा नृत्य, संबलपुरी नृत्य, राम दरबार झांकी सहित डीजे में भक्तगण प्रभु श्री राम की भक्ति की धुन में झुमते नजर आये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *