कलेक्टर ने जनदर्शन में तन्मयता से सुनी नागरिकों की समस्याएं
- अधिकारियों को आवेदनों का शीघ्र निराकरण करने के दिए निर्देश
राजनांदगांव, जनवरी 2024। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने आज कलेक्टोरेट में आयोजित जनदर्शन में जिले के विभिन्न स्थानोंं से आए नागरिकों की समस्याएं तन्मयतापूर्वक सुनी और अधिकारियों को निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों से जनसामान्य अपनी समस्याओं के समाधान के लिए बहुत उम्मीद से कलेक्टोरेट आते हैं। वे अपने अन्य कार्य छोड़कर यहां पहुंच रहे हैं। शासन की लोककल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सके, इसके लिए सभी अधिकारी अच्छा कार्य करें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जनदर्शन के आवेदनों को व्यक्तिगत तौर पर ध्यान देते हुए निराकरण करें। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को उनके विभाग से संबंधित आवेदन प्रदान कर शीघ्र निराकरण करने के लिए निर्देशित किया।
श्रीमती खोमेश्वरी साहू ने राशन कार्ड बनाने में आ रही तकनीकी दिक्कत के लिए, श्रीमती ईश्वरी बाई निषाद ने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आवासीय भूमि प्रदान करने के लिए, श्रीमती मनीषा बाई नायक ने विधवा पेंशन दिलाने, श्री धनश्याम साहू द्वारा जानकारी के अभाव में रकबा समर्पण पुन: अनलॉक करने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। वहीं श्री भूपेन्द्र कुमार ने रोजगार सहायता प्रदान करने, श्रीमती केशरी बाई, श्रीमती पुष्पा वैष्णव तथा श्रीमती सुमन ने प्रधानमंत्री आवास योजना हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री अमित कुमार, अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, नगर निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता, संयुक्त कलेक्टर एवं अतिरिक्त परिवहन अधिकारी श्री वीरेन्द्र सिंह, एसडीएम श्री अरूण वर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्री खेमलाल वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।