अंबिकापुर 24 जनवरी 2024/ राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी के अवसर पर दोपहर 1ः45 बजे जिला पंचायत सरगुजा के सभाकक्ष में जिला स्तरीय समारोह का आयोजन होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री राम कुमार तिवारी एवं अध्यक्ष, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विलास भोस्कर होंगे। कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता के सम्बंध में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाएगा।
इस अवसर पर मतदाता जागरुकता फोटो प्रदर्शनी, मतदाता जागरुकता रंगोली, सांस्कृतिक कार्यक्रम, नवीन मतदाताओं का बैज लगाकर स्वागत, तीनों विधानसभा में उत्कृष्ट बीएलओ का सम्मान, मतदाता जागरूकता अभियान में सर्वाधिक मतदाताओं का नाम जुड़वाने एवं स्वीप की गतिविधियों में उत्कृष्ट कार्य हेतु महाविद्यालय के नोडल प्राध्यापक एवं कैंपस सेमेस्टर का सम्मान किया जाएगा