मुंगेली, 24 जनवरी 2024// उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव 25 जनवरी को जिले के दौरे पर रहेंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार डिप्टी सीएम प्रातः 09 बजे रायपुर से प्रस्थान कर 11 बजे लोरमी पहुंचेंगे तथा कबीर भवन में आयोजित नमो नव मतदाता सम्मेलन में शामिल होंगे।
इसके पश्चात दोपहर 12.30 बजे वे लोरमी महाविद्यालय में वार्षिक स्नेह सम्मेलन, दोपहर 01.45 बजे बावा डोंगरी में शाकम्भरी जयंती समारोह, दोपहर 03.30 बजे खैरा में गुरु घासीदास जयंती और शाम 05 बजे देवरहट में राउत नाचा महोत्सव में शामिल होंगे। उप मुख्यमंत्री श्री साव शाम 05.30 बजे देवरहट से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।